समाज को जाति-धर्म,अमीर-गरीब, ऊंच-नीच में न बांटे

साई बाबा के कथा में उमड़ रही भीड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 11:16 PM (IST)
समाज को जाति-धर्म,अमीर-गरीब, ऊंच-नीच में न बांटे
समाज को जाति-धर्म,अमीर-गरीब, ऊंच-नीच में न बांटे

बस्ती : सांई कृपा संस्थान की ओर से चल रही संगीतमयी सांई कथा के चौथे दिन रविवार को बाबा के अभिषेक के बाद सर्व मनोकामना सिद्धि महायज्ञ एवं शाम को प्रसार वितरण का आयोजन हुआ। सांई बाबा के कथा में उमड़ी श्रद्धा की भीड़ से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रोता भक्ति के रस में डूबे रहे। कथावाचक ने कहा कि समाज को जाति-धर्म, अमीर-गरीब व ऊंच-नीच में न बांटे।

कथा में देर रात तक लखनऊ से आये भजन गायकों ने प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। बाराबंकी से आये सांई कथा मर्मज्ञ उमाशंकर जी महराज श्रीमुख से कथा का रसपान कराया। भक्तों से संवाद किए। एकजुटता पर जोर दिया। आपस में बंटने के बजाए एक होकर शक्तिशाली बने। समाज में बढ़ती असंवेदनहीनता और लगातार कम होती दयालु प्रवृत्ति को समाज के लिए घातक बताया। ऐसे परिवेश में बाबा के उपदेश बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। मंजू श्रीवास्तव व संत कुमार नंदन ने आभार जताया। इस दौरान प्रकाश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, राजेश कुमार, विनोद कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, मनोज कुमार, अनूप कुमार, सुधीर कुमार, सूरज पांडेय, अश्वनी अग्रवाल, अशोक श्रीवास्तव, चंद्रहास लाल, रामकृष्ण लाल, बाबूराम केसरवानी, ज्ञानदीप, केशरी नंदन पांडेय ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी