लक्ष्य के सापेक्ष ओटीएस पंजीकरण में पिछड़ रहे अभियंता

विद्युत विभाग में संचालित एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की रफ्तार उम्मीद से कम है ऐसे में अभियंताओं की चिंता बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 10:44 PM (IST)
लक्ष्य के सापेक्ष ओटीएस पंजीकरण में पिछड़ रहे अभियंता
लक्ष्य के सापेक्ष ओटीएस पंजीकरण में पिछड़ रहे अभियंता

लक्ष्य के सापेक्ष ओटीएस पंजीकरण में पिछड़ रहे अभियंता

जागरण संवाददाता, बस्ती : विद्युत विभाग में संचालित एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की रफ्तार उम्मीद से कम है, ऐसे में अभियंताओं की चिंता बढ़ गई है। 30 जून तक संचालित ओटीएस की प्रगति रिपोर्ट काफी कम है। लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण में अभियंता पीछे हैं। जोन के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीरनगर में ओटीएस के तहत पंजीकरण किया जा रहा है। योजना 30 जून तक ही संचालित है। वहीं लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक महज 47 हजार 96 उपभोक्ता ओटीएस में छूट के लिए आगे आए हैं। जबकि लक्ष्य नौ लाख 28 हजार 411 का है। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण इं. एमके अग्रवाल ने बताया कि 928411 उपभोक्ताओं का ओटीएस में पंजीकरण कराए जाने का लक्ष्य है, जिन पर 264443 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसमें बिजली बिल का मूल धनराशि 147758 लाख है, जबकि 116685 लाख रुपये सरचार्ज है, जो माफ किया जाना है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि 29.89 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक प्राप्त हो चुका है, जिसमें 11.93 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं ने छूट लिया है। मुख्य अभियंता ने कहा है कि तीनों जिलों के अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि गांव-गांव कर्मचारियों को भेजें और ज्यादा से ज्यादा ओटीएस कराएं, जिससे उपभोक्ताओं को छूट का लाभ मिल सके। सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं। बताया कि घरेलू, वाणिज्यक और नलकूप वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर लगे सरचार्ज को सौ प्रतिशत माफ किया गया है। 30 जून तक विभागीय कैश काउंटर, बिजली घरों पर और सीएससी पर जाकर पंजीकरण कराते हुए इसका लाभ उठाएं। छह किस्तों और 12 किस्तों में भुगतान की सहूलियत दी गई है।

chat bot
आपका साथी