मिनी स्टेडियम बिहरा में निखरेंगी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं

जिलाधिकारी ने किया मिनी स्टेडियम का शुभारंभ उपलब्ध कराई जाएगी रोशनी और पेयजल की सुविधा सीडीओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 07:49 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 07:49 AM (IST)
मिनी स्टेडियम बिहरा में निखरेंगी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं
मिनी स्टेडियम बिहरा में निखरेंगी ग्रामीण खेल प्रतिभाएं

जागरण संवाददाता महराजगंज, बस्ती : कप्तानगंज विकास खंड के बिहरा ग्राम पंचायत में खेलो इंडिया योजना के तहत निर्मित मिनी स्टेडियम ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने में मददगार साबित होगा। इसमें खिलाड़ियों के लिए अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह कहना है जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का। वह शनिवार को बिहरा स्थित मिनी स्टेडियम का शुभारंभ कर रहे थे। मिनी स्टेडियम की साज सज्जा को देख उन्होनें प्रधान की सराहना की। इतना ही नहीं स्टेडियम को शीघ्र ही सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने का भरोसा दिया। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि स्टेडियम परिसर में प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। हर्रैया विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि केके सिंह, एसडीएम हर्रैया नंदकिशोर कलाल, प्रशिक्षु एसडीएम व खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज विनय सिंह तथा कबड्डी कोच नंदकिशोर वर्मा ने मिनी स्टेडियम को ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए मिनी स्टेडियम को एक बेहतर प्लेट फार्म बताया। युवा कल्याण विभाग द्वारा स्टेडियम को खेल किट भेंट किया गया। राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील सिंह व खेल शिक्षक शिवपूजन वर्मा को सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर स्टेडियम गेट के दोनों ओर पौधरोपण भी किया। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान कमला चौधरी,प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी, पंचायत सचिव शेषराम दिवाकर, अखिलेश शुक्ल, महेश कुमार, सुभाष चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी