कठिनइया नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

शुक्रवार की सुबह नित्य क्रिया के लिए निकला था दिवंगत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 11:33 PM (IST)
कठिनइया नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत
कठिनइया नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

बस्ती: थाना क्षेत्र के दुदराक्ष गांव निवासी एक बुजुर्ग की कठिनइया नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दुदराक्ष गांव निवासी लौटन 69 पुत्र घिनहू शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे गांव के पास स्थित कठिनइया नदी के समीप नित्य क्रिया के लिए गए थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। परिजन उन्हे ढ़ूढ़तें रहे, मगर वह मिले नहीं। शनिवार को भी परिजन ढूढ़ रहे थे। इसी बीच गांव के बच्चों ने शुक्रवार की सुबह लौटन को खेत की तरफ जाते हुए देखने की बात कही। बेटे दु:खहरन को अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिजन उन्हे ढूढतें हुए गांव के पास कठिनइया नदी के पास पहुंचे। नदी के किनारे लौटन की लाठी देखी तो उन्होने नदी में खोजबीन शुरू की। इसी बीच नदी के पानी में उनका शव मिल गया। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा रूधौली पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कराया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शक है कि नित्यक्रिया के बाद लौटन फिसलकर नदी में गिर गए होंगे। एसओ ओपी यादव ने कहा प्रथम दृष्टया मामला हादसे का लग रहा है, फिर भी मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी