स्टेशन पहुंची डीआरएम, इंजीनियरिग विभाग को चेताया

फुटओवरब्रिज का चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू करने के लिए कहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:06 AM (IST)
स्टेशन पहुंची डीआरएम, इंजीनियरिग विभाग को चेताया
स्टेशन पहुंची डीआरएम, इंजीनियरिग विभाग को चेताया

बस्ती : डीआरएम डा. मोनिका अग्निहोत्री मंगलवार शाम को स्पेशल ट्रेन से बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। डीआरएम ने डेढ़ घंटे तक स्टेशन का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिसंबर में बस्ती रेलवे स्टेशन पर जीएम का दौरा प्रस्तावित है। इसीलिए डीआरएम खुद तैयारियों का जायजा लेने दो दिनों से बस्ती आ रही हैं। उन्होंने स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर इंजीनियरिग विभाग को फटकार लगाई। स्टेशन अधीक्षक विश्वंभर चौधरी को सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए। डीआरएम ने कहा लिफ्ट का कार्य तेजी से पूरा करें। आरपीएफ का बैरक देखा। निरीक्षण के बाद वह स्पेशल ट्रेन से लखनऊ रवाना हुईं। एईएन गोंडा विवेक नंदन, एसपी सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी