धनतेरस पर्व आज, सजकर तैयार हुआ बाजार

दीपावली पर्व सुनहरा अवसर लाया है। बाजार की रंगत परवान पर पहुंच चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:58 PM (IST)
धनतेरस पर्व आज, सजकर तैयार हुआ बाजार
धनतेरस पर्व आज, सजकर तैयार हुआ बाजार

बस्ती : दीपावली पर्व सुनहरा अवसर लाया है। बाजार की रंगत परवान पर पहुंच चुकी है। सोमवार को धनतेरस का पर्व है। भगवान धनवंतरि की भी पूजा होगी। बंपर खरीदारी होगी। बाजार पूरी तरह सजकर तैयार है। व्यवसायियों का उत्साह दोगुना हो गया है। दुकानों की साज-सज्जा देखते बन रही है। इलेक्ट्रानिक झालरों की झिलमिल रोशनी से समूचा बाजार नहाया हुआ है। इधर दीपावली के नाते रविवार को भी जमकर खरीदारी हुई। जनजीवन बहाल होते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर इनकी चहल-पहल तेज हो गई है। विभिन्न तरह के सामानों के खरीदारी की होड़ मची है। बिक्री का अनुपात बढ़ा हुआ है। बंपर सेल लगभग सभी प्रतिष्ठानों पर चल रहा है। छूट के आफर भी दिए जा रहे हैं। महिला, पुरुष और बच्चे एक साथ खरीदारी कर रहे हैं। भीड़ देखते ही दीपावली की आहट मिल रही है। त्योहार की खुशियां लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। बजट के हिसाब से हर कोई अपनी जेब टटोल रहा है। कहीं कीमती सामान की खरीद फरोख्त तेज है तो कहीं आम और मध्यम वर्गीय लोग भी खरीदारी कर रहे हैं। गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। बाजार में खरीदारों के साथ वाहनों की भी भीड़ है। गांधीनगर में रविवार को रौनक बिखरी रही। रोजाना की अपेक्षा ग्राहकों की भीड़ ज्यादा रही। आभूषण, रेडीमेड गारमेंट्स, वस्त्र भंडार पर देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आए। कंपनीबाग से लेकर पक्के बाजार तक माहौल खुशनुमा रहा।

------------------------

फुटपाथ पर रह रहे बच्चों के संग मनाई दीवाली

रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के तत्वाधान में कटेश्वर पार्क के निकट फुटपाथ पर रह रहे बच्चों के संग रविवार को दीपावली मनाई गई। यह रोटरी ओपन स्कूल के बच्चे के रूप में चिह्नित है। रोटरी क्लब के अलावा इनरव्हील क्लब, बस्ती व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, यूपीएमएसआरए, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रांश क्लब, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बच्चों में उपहार बांटे। आशीष कुमार श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राम विनय पांडेय ने कहा कि वंचित समाज के बच्चों के लिए रोटरी ओपन स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस दौरान दीप जलाकर खुशियां मनाई गई। डा. अजीत प्रताप ¨सह, डा. अश्वनी कुमार ¨सह, प्रताप ¨सह, राजन गुप्त, एके ¨सह, डा. सर्वेश कुमार मिश्र, देवेंद्र श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल, मनमोहन श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, चंदा माता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी