सीएए-एनआरसी के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च

कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सीएए और एनआरसी के विरोध में शांति मार्च निकाला गया। दिग्गज कांग्रेसियों की अगुवाई में तिरंगे के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 11:30 PM (IST)
सीएए-एनआरसी के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च
सीएए-एनआरसी के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च

बस्ती : कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सीएए और एनआरसी के विरोध में शांति मार्च निकाला गया। दिग्गज कांग्रेसियों की अगुवाई में तिरंगे के साथ पार्टी दफ्तर से विरोध यात्रा निकली। यह ज्यों-ज्यों आगे बढ़ी भीड़ शामिल होती गई। मुस्लिम वर्ग की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। रास्ते में नो-सीएए, नाट-एनआरसी, संविधान बचाओ स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लहराई गईं।

सुबह दस बजे से ही पार्टी कार्यालय पर कांग्रेसी एकत्र होना शुरू हो गए। कड़ी सुरक्षा के बीच शांति जुलूस निकाला गया। गांधी नगर पहुंचते-पहुंचते बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हो लिए। लोग हाथों और माथे पर काली पट्टियां भी बांधे रहे। कंपनीबाग होते हुए यह शांति मार्च शास्त्री चौक पर पहुंचा। यहां भारतीय संविधान की प्रस्तावना और राष्ट्रगान पढ़ा।

संयोजक पूर्व प्रदेश सचिव देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, पूर्व विधायक अनूप पांडेय, पूर्व विधायक अंबिका सिंह, अफसर यू अहमद, राम जियावन, छोटेलाल तिवारी, पूर्व राज्य मंत्री बृजकिशोर सिंह डिपल, राना दिनेश प्रताप सिंह ने विरोध जुलूस की अगुवाई की। बाद में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान प्रदेश सचिव देवेंद्र निषाद, प्रेम शंकर द्विवेदी, ज्ञानेंद्र पांडेय ज्ञानू, सूर्यमणि पांडेय, प्रमोद द्विवेदी, सईद खां, जावेद निजामी, शीतला शुक्ल, दानिश, विपिन राय, अजमतुल्लाह, सैयद अशरफ हुसैन, अनीस खान, सुरेंद्र मिश्र, बाबूराम सिंह, डा. दीपेंद्र सिंह, आदित्य त्रिपाठी, पीएन द्विवेदी, विश्वनाथ चौधरी, रंजना सिंह, पंकज द्विवेदी, डा. किताबुल्लाह मौजूद रहे।

---------------

दौड़ते रहे प्रशासनिक अफसर

विरोध जुलूस को लेकर प्रशासन भी काफी अलर्ट दिखा। एएसपी पंकज, सीओ सिटी गिरीश सिंह, सीओ रुधौली जर्नादन दुबे, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल खुद कदमताल करते रहे। इसके अलावा पुलिस बल भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।

chat bot
आपका साथी