शहीदों की याद में बच्चों ने बनाई लंबी श्रृंखला

पुलवामा की आतंकी घटना से हर कोई गुस्से में है। शनिवार को स्कूली ब'चे भी सड़क पर उतर आए। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारों की गूंज करते हुए स्कूली ब'चे सड़क पर निकले तो राहगीरों के पांव थम गए। चौतरफा मानव श्रृंखला बन गई। शहर के सभी विद्यालयों ने इसमें हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:30 PM (IST)
शहीदों की याद में बच्चों ने बनाई लंबी श्रृंखला
शहीदों की याद में बच्चों ने बनाई लंबी श्रृंखला

बस्ती : पुलवामा की आतंकी घटना से हर कोई गुस्से में है। शनिवार को स्कूली बच्चे भी सड़क पर उतर आए। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारों की गूंज करते हुए स्कूली बच्चे सड़क पर निकले तो राहगीरों के पांव थम गए। चौतरफा मानव श्रृंखला बन गई। शहर के सभी विद्यालयों ने इसमें हिस्सा लिया।

मालवीय मार्ग, गांधीनगर, फौव्वारा तिराहा, रोडवेज, रौता चौराहा हर जगह शहीदों की स्मृति में बच्चों की लंबी श्रृंखला आने-जाने वालों को भावुक कर रही थी। राहगीर भी बच्चों के साथ नारे लगाने लगे। एसोसिएशन आफ इंडिपेंडेंट स्कूल के बैनर तले उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, सेंट बेसिल, इंडियन पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, जीवीएम कांवेंट, द सीएमएस, सावित्री विद्या विहार, यूनिक साइंस एकेडमी, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग, सरस्वती शिशु मंदिर शिवा कालोनी, सेंट जोसेफ, सेंट जेवियर्स, ब्लू¨मग बड्स, स्वामी दयानंद विद्यालय, सेंट लारेंस, नेहरू बाल विद्या मंदिर, डीएल कांवेंट स्कूल, एसपी चिल्ड्रेंस एकेडमी, देलही स्कूल आफ एक्सीलेंस के बच्चे व शिक्षक हाथ में काली पट्टी बांध मानव श्रृंखला में शामिल हुए। शहर के महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी स्कूली बच्चे जमे रहे। यहां आतंकी संगठनों के समूल नाश की आवाज बुलंद की गई। तिरंगा भी लहराया गया। सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल, रोडवेज सरदार भगत ¨सह, पं. नेहरू के प्रतिमा स्थल पर छात्र-छात्राओं का जमावड़ा रहा।

धरेंद्र शुक्ल,जेपी तिवारी,जगदीश प्रसाद मिश्र,राजेंद्र नाथ तिवारी,संतोष ¨सह,संगीता श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव,संतोष श्रीवास्तव, कैलाश नाथ दुबे, राजीव कुमार,अनूप खरे, पीसी मिश्र, पंकज त्रिपाठी, जेम्स सर, जान पांडेय, गरूण ध्वज पांडेय, पीपी यादव, दीपा गुप्ता,पंकज जायसवाल, रामचंद्र दुबे व हरीश प्रजापति मौजूद रहे। आतंकी घटना के विरोध में स्कूली बच्चों की मानव श्रृंखला के दौरान दो घंटे तक शहर का आवागमन भी ठहर गया। सड़कों पर हर तरफ बच्चों की लंबी कतार के बीच वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। देखते ही देखते कटरा से लेकर रोडवेज और गांधीनगर में जाम लग लग गया। लेकिन जाम में फंसे राहगीर निकलने की जद्दोजहद न कर बच्चों के साथ नारा लगाने लगे। इस दौरान छोटे-बड़े सभी वाहन जहां-तहा खड़े रहे। सवारी वाहनों में बैठे यात्री भी देश की आन, बान, शान के मुद्दे पर उबाल खा रहे थे। दोपहर बाद जब बच्चे वापस लौटे तब जाकर शहर की यातयात व्यवस्था पटरी पर लौटी। पुलिस के अधिकारी और जवान भी सक्रिय रहे। भीड़ नियंत्रित करने में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रही।

chat bot
आपका साथी