साइबर सेल ने पीड़ितों के खाते में वापस कराई रकम

चार लोगों के खाते से 57300 रुपये कराए गए वापस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:06 PM (IST)
साइबर सेल ने पीड़ितों के खाते में वापस कराई रकम
साइबर सेल ने पीड़ितों के खाते में वापस कराई रकम

जागरण संवाददाता, बस्ती : साइबर सेल द्वारा आनलाइन धोखाधड़ी के शिकार लोगों के खाते में 57300 रुपये वापस कराया गया। सीएचसी बनकटी के चिकित्साधिकारी डा.आनंद कुमार यादव के फेसबुक मित्र का अकाउंट हैक कर मैसेंजर से आकस्मिक कारण बता कर ठगी करने, नागेन्द्र शुक्ला निवासी बिलौड़ी शुक्ल थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती से नौकरी दिलाने के नाम पर आनलाइन ठगी करने, शशिभूषण सिंह निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली के साथ बैंक खाते में नंबर बदल कर ठगी करने, अजरुद्दीन निवासी रेलवे कालोनी थाना पुरानी बस्ती के साथ क्विक सपोर्ट एप के माध्यम से ठगी करने व संजीत कुमार निवासी ढोड़ऊपुर थाना नगर के साथ फोन पे रिवार्ड देने के नाम पर आनलाइन ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से की थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले में साइबर सेल बस्ती को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। साइबर सेल प्रभारी मजहर खान, आरक्षी धीरेंद्र कुमार यादव, मोहन यादव व अभिषेक कुमार त्रिपाठी, घनश्याम यादव, संदीप कुमार के प्रयास से आनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गयी धनराशि पीड़ित व्यक्तियों के बैंक खातों में वापस कराई गई। मारपीट के मामले में छह नामजद जासं, बस्ती : कोतवाली थाना क्षेत्र के बरसांव गांव की रहने वाली मंजू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारने-पीटने, अपशब्द कहने व जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अंगद प्रसाद, संजय, अलताफ, पप्पू, जितेंद्र, राहुल व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

.

निर्माण कार्य रोकने पर मुकदमा

जासं, बस्ती : लालगंज थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी रामायण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देईसाड़ बानपुर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। 11 जून को एक युवक ने सड़क निर्माण कार्य रोकने और ऐसा न करने पर जान माल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित सनी पाल निवासी अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी