बस्ती का क्रिकेटर आइपीएल की दौड़ में शामिल

चार साल से लगातार आइपीएल का हिस्सा बनने के लिए प्रयासरत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 10:34 PM (IST)
बस्ती का क्रिकेटर आइपीएल की दौड़ में शामिल
बस्ती का क्रिकेटर आइपीएल की दौड़ में शामिल

बस्ती : किसान के घर जन्म लिया और अब क्रिकेट के 22 गज मैदान पर अपनी 140-150 के रफ्तार से गेंदबाजी कर इंडियन प्रीमियम लीग आइपीएल का हिस्सा बनने के लिए सूचीबद्ध हो गया है। यह कोई और नहीं बल्कि जिले के प्रतिभावान क्रिकेटर मंजीत चौधरी हैं। शहर के बड़ेवन-मड़वानगर निवासी मंजीत मंगलवार को जयपुर में लगी खिलाड़ियों की मंडी में शामिल हुए। हालांकि मंगलवार देर रात तक उनका नंबर नहीं आया था, लेकिन उनके माता-पिता और शुभ¨चतक टीवी स्क्रीन पर निगाहें गड़ाए रहे।

विश्व के सबसे लोकप्रिय मैच आइपीएल में शामिल होने को मंजीत बेचैन हैं। जागरण से दूरभाष पर हुई बातचीत में मंजीत ने बताया कि पिछले चार साल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने आइपीएल की सूची में शामिल कर रखा है। हालांकि अभी तक किसी टीम ने बेस प्राइज में खरीदारी के लिए हामी नहीं भरी है। 2019 में होने वाले आइपीएल में अपनी गेंदबाजी से नेशनल टीम में भविष्य देखना चाहते हैं। बताया कि अभी वह रेलवे टीम से रणजी खेल रहे हैं। खेल कोटे से रेलवे गोरखपुर में नौकरी भी कर रहे हैं। सपना है देश के लिए क्रिकेट खेलने का। पिता रामप्रसाद चौधरी व माता सुनीता चौधरी ने बताया कि मंजीत पूरे परिवार का हौसला हैं। वह शुरू से ही क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा। रामप्रसाद ने कहा कि मंजीत पहले ट्रैक्टर मैकेनिक था, बाद में खेती-बारी संभाला। वह मंजीत की हर मांग पूरी किए, अब आशा है कि वह देश में नाम रोशन करेगा। बताया कि पहले एक साल शहीद सत्यवान ¨सह स्टेडियम में क्रिकेट खेला, अब राजस्थान में अपनी प्रतिभा दिखा रहा है।

chat bot
आपका साथी