वालीबाल में अयोध्या, कबड्डी में बंजरिया ओवरआल चैंपियन

फाइनल कबड्डी में बंजरिया ने बस्ती टाइगर को हराया। सेवानिवृत्त आईएएस अफसर ओएन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 11:10 PM (IST)
वालीबाल में अयोध्या, कबड्डी में बंजरिया ओवरआल चैंपियन
वालीबाल में अयोध्या, कबड्डी में बंजरिया ओवरआल चैंपियन

बस्ती : राजकीय डिग्री कालेज गढ़हा गौतम के क्रीड़ांगन में चल रही तीन दिवसीय रामाश्रय सिंह नोहरा देवी वालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। वालीबाल में अयोध्या हास्टल जबकि कबड्डी में बंजरिया टीम ओवरआल चैंपियन बनी। विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया।

सेमीफाइनल मैच में व्यायामशाला बस्ती ने कलवारी को, अयोध्या हास्टल ने नौगढ़ को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी के सेमीफाइनल में अन्नपूर्णा एकेडमी को बस्ती टाइगर ने हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वालीबाल फाइनल में अयोध्या हास्टल ने बस्ती व्यायामशाला को लगातार दो सेटों में पराजित कर खिताब जीता। फाइनल कबड्डी में बंजरिया ने बस्ती टाइगर को हराया। सेवानिवृत्त आईएएस अफसर ओएन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के खेलों का आयोजन होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। खिलाड़ियों को जीत-हार की चिता किए बगैर खेलों में भाग लेना चाहिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि प्रतिभाएं तो हर जगह हैं बशर्तें उनको तराशने की जरूरत है। रमाशंकर पांडेय, डा. रामनरेश सिंह मंजुल, शिवपूजन वर्मा, जय सिंह, सुमित्रा सिंह, नीता सिंह, जगदीश सिंह ने विचार रखे। आयोजक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सभाराज सिंह ने अतिथियों का आभार जताया।

राम कोमल सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, चंद्रिका सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राम कुमार सिंह, समरजीत सिंह, मुन्नीलाल मिश्र, चंदन सिंह, डीलक्स सिंह, सुभाष यादव, मुरलीधर सिंह, ठाकुर शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी