आपूर्ति के दावे के विपरीत जमकर हो रही कटौती

- भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से उपभोक्ता परेशान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 May 2019 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 11:19 PM (IST)
आपूर्ति के दावे के विपरीत जमकर हो रही कटौती
आपूर्ति के दावे के विपरीत जमकर हो रही कटौती

बस्ती: लगातार बिजली आपूर्ति के दावे के विपरीत लगातार हो रही कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। रुधौली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र दसिया के उपभोक्ता कटौती से परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे आपूर्ति का दावा सफल नहीं हो रहा है। क्षेत्र में केवल तीन से चार घंटे ही आपूर्ति हो रही है। जब भी लोग उपकेंद्र पर फोन करते हैं तो कर्मचारी बताते हैं कि आगे से बिजली कटी है। लोगों की रात की नींद व दिन का शुकून गायब है। उपभोक्ता राजकुमार चौहान,दिलीप कुमार,रामफेर,मशरफ अली,संजय,बहादुर बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। महसो विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ता भी अघोषित कटौती से परेशान हैं। गर्मी में दिन में भी जमकर बिजली काटी जा रही है। राजन सिंह, अम्बुज श्रीवास्तव, रंकज श्रीवास्तव, अनमोल श्रीवास्तव, शिवराम, अनुज यादव व अनिल सिंह ने कटौती की समस्या निजात दिलाने की मांग की है।

-----

लो-वोल्टेज ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी

भानपुर, बस्ती: तेज धूप व लू के थपेड़ों से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में लो-वोल्टेज ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग दावा कर रहा था कि ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। अब गर्मी के मौसम में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। फिलहाल क्षेत्र में 80 से 130 वोल्ट ही बिजली मिल रही है। सुबह के समय तो कुछ गनीमत रहती है। जैसे-जैसे दिन बढ़ता है। वोल्टेज कम होता जाता है। इतने कम वोल्टेज पर फ्रिज तो दूर पंखा तक ठीक से नहीं चलता है। घर-घर कनेक्शन देने से गांवों में लगे ट्रांसफार्मरों पर लोड काफी बढ़ गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी