अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पहुंचे हर्रैया, जांची व्यवस्था

अस्पताल में आने वाले हर मरीजों पर खास नजर रखें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:01 AM (IST)
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पहुंचे हर्रैया, जांची व्यवस्था
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पहुंचे हर्रैया, जांची व्यवस्था

बस्ती : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद रविवार को स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने सीएचसी हर्रैया पहुंच गए। कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत इलाज हो रहा या नहीं इसकी जांच की। कहा कि कोरोना वायरस के अलावा संचारी रोग नियंत्रण पर भी ध्यान देना जरूरी है। जरूरत पड़ने पर कोविड-19 की जांच करवाएं। अस्पताल में मौसम के हिसाब से दवाएं पर्याप्त रखें। उन्होंने जीवनरक्षक उपकरण, दवाएं, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की स्थिति जांची। सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी से जानकारी ली। जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, सीएचसी अधीक्षक डा. आरके सिंह आदि मौजूद रहे। बाद में उन्होंने सर्किट हाउस में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की। शाम को गोरखपुर रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी