लगातार आ रहा है यात्रियों का काफिला, हो रही जांच

बड़ेवन पुलिस चौकी के पास पुलिस रोक कर करा रही थर्मल स्कैनिग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:00 AM (IST)
लगातार आ रहा है यात्रियों का काफिला, हो रही जांच
लगातार आ रहा है यात्रियों का काफिला, हो रही जांच

बस्ती: शनिवार को बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, लखनऊ, नोयडा, मुरादाबाद आदि शहरों से वापस अपने घरों की ओर लौटते नजर आए। सुबह से देर शाम तक डेढ़ हजार लोग फोरलेन पर बस्ती के बड़ेवन पुलिस चौकी के सामने से गुजरे। लोगों की थर्मल स्कैनिग कराई गई।

दिल्ली के सदर बाजार से 60 लोगों का काफिला बड़ेवन चौराहे पर दो बसों से पहुंचा। स्कैनिग के बाद उन्हें सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया और गोल्हौरा थाना क्षेत्र में स्थित गांव की तरफ रवाना किया गया। मुरादाबाद से बस्ती आए कुछ मजदूर दसिया की तरफ जाते दिखे तो पुलिस ने उन्हें रोक कर उनकी थर्मल स्कैनिग कराई। दोपहर दो बजे के करीब दिल्ली से एक पिकअप पर 25 मजदूर बस्ती पहुंचे, वह भानपुर जा रहे थे। पुलिस ने रोका तो उन्होंने बताया कि उनका चेकअफ फुटहिया चौराहे पर हो चुका है। इसी प्रकार रोडवेज के पास बिहार के 55 मजदूरों को कोतवाली पुलिस ने रोका और उनसे पूछताछ की। उनके थर्मल स्कैनिग के लिए टीम बुलवाई। सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों का बसों, ट्रकों व अन्य वाहनों से आना जारी रहा।

chat bot
आपका साथी