9 अगस्त तक पूरा करें पौधरोपण का लक्ष्य: सीडीओ

38 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य 9 अगस्त तक पूरा करने के लिए सीडीओ अरविन्द कुमार पांडेय ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा पौधों की कोई कमी नहीं है। वन और उद्यान विभाग की नर्सरियों में 45 लाख पौधे उपलब्ध हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 11:40 PM (IST)
9 अगस्त तक पूरा करें पौधरोपण का लक्ष्य: सीडीओ
9 अगस्त तक पूरा करें पौधरोपण का लक्ष्य: सीडीओ

बस्ती: 38 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य 9 अगस्त तक पूरा करने के लिए सीडीओ अरविन्द कुमार पांडेय ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा पौधों की कोई कमी नहीं है। वन और उद्यान विभाग की नर्सरियों में 45 लाख पौधे उपलब्ध हैं।

समीक्षा में पाया गया विभिन्न विभागों द्वारा 22 लाख पौधों की मांग आनलाइन भेज दी गई है । 9 लाख पौधे नर्सरियों से उठा लिये गये हैं। सीडीओ ने कहा आनलाइन मांग करने वाली बेवसाइट कभी भी बन्द हो सकती है। इसलिए सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप आनलाइन डिमांड भेज दें। कहा केवल वन विभाग से लिये जाने पौधों की ही आनलाइन डिमांड भेजनी है। उद्यान विभाग की नर्सरियों में लगभग 2.15 लाख पौधे उपलब्ध है, लेकिन इसकी आनलाइन डिमांड नहीं की जा सकेगी। दोनों विभागों से पौधे निश्शुल्क मिलेंगे। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है वह ग्रामवार रोपित किये जाने वाले पौधों की संख्या का मास्टर रजिस्टर जरूर तैयार करें।

बैठक में परियोजना निदेशक आरपीसिंह, डिप्टी सीएमओ डा.फकरेयार, एआरएम रोडवेज आरपी सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी धर्मदेव तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी