जांच में अनुपस्थित मिले 21 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

अनुपस्थित कर्मियों में 11 स्थायी व 10 संविदा एंव आउटसोर्सिंग के हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 10:17 PM (IST)
जांच में अनुपस्थित मिले 21 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी
जांच में अनुपस्थित मिले 21 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

बस्ती : 21 जुलाई को विभिन्न सीएचसी-पीएचसी पर कार्यरत 21 कर्मचारी व चिकित्सक जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी के एमओआईसी प्रत्येक दिन उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का ब्योरा वाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते हैं। सीएचसी रुधौली में एचएस (सुपरवाईजर) शेरबहादुर सिंह, यूडीसी सुरेंद्र बहादुर, परशुरामपुर में एक्स-रे टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार, हर्रैया में डीए अनिल कुमार मिश्र, एनएमए परमहंस, यूडीसी प्रदीप कुमार, दुबौलिया में एआरओ राजदेव चौधरी, साऊंघाट में एएनएम प्रदीप कुमार सिंह, एसएच जय प्रकाश, भानपुर में एएनएम कुशलावती, एआरओ मुरलीघर वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी रुधौली में महिला चिकित्सक डा. यास्मीन, डीसीपीएम ज्योति यादव, फर्मासिस्ट संतोष कुमार, सल्टौआ में एमओ डा. पूनम दूबे, फिजियो राजेश कुमार, मरवटिया एसटीएस राहुल कुमार, दुबौलिया में डीईओ संजय यादव, साऊंघाट में एमओ (आरबीएसके) डा. माधवी सिंह, आयुष्मान मित्र शिवानी चौधरी, एसटीएस अफजल हुसैन अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी