अभियान में 165 लीटर कच्ची शराब बरामद

बस्ती: एसपी के निर्देश पर जिले में कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक के साथ ही धंधे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:55 PM (IST)
अभियान में 165 लीटर कच्ची शराब बरामद
अभियान में 165 लीटर कच्ची शराब बरामद

बस्ती: एसपी के निर्देश पर जिले में कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक के साथ ही धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए विभिन्न थानों की पुलिस ने रविवार की शाम से लेकर रात तक अभियान चलाया। इस दौरान 165 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। 14 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। दुबौलिया पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर राधेश्याम पुत्र रामसेवक निवासी अशोकपुर, कोतवाली पुलिस ने पांच लीटर शराब बरामद कर ऋषिकेश पुत्र मुनिराम निवासी नरहरिया, पुरानी बस्ती पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद कर बेचन पुत्र मेहीलाल निवासी इटैलिया, हर्रैया पुलिस ने 20 लीटर शराब बरामद कर रामउजागिर उर्फ सबलू गुप्ता, चंदन निवासी मुरादीपुर, छावनी पुलिस ने 30 लीटर शराब बरामद कर रामदेव निवासी पठकापुर, जयकरन निवासी पूरे दिवान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। गौर पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद कर राजकुमार वर्मा निवासी कुकनगर थाना खोड़ारे जनपद गोंडा, नगर पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद कर अजय कुमार निवासी तिलकपुर, रुधौली पुलिस ने 10 लीटर शराब बरामद कर संतोष निवासी पड़री, मुंडेरवा पुलिस ने 20 लीटर शराब बरामद कर निर्मल चौहान निवासी डारीडिहा थाना कोतवाली, जितेंद्र निवासी अलीगढ़ थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर पर कार्रवाई की। परशुरामपुर पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उमाशंकर निवासी करमी पट्टी और गंगाराम निवासी बैरागपुर पर कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी