तरक्की की राह आसान करता है सम्मान

बस्ती : हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले मेधावियों को दैनिक जागरण जीनियस अवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:38 PM (IST)
तरक्की की राह आसान करता है सम्मान
तरक्की की राह आसान करता है सम्मान

बस्ती : हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले मेधावियों को दैनिक जागरण जीनियस अवार्ड-2017 में सम्मानित होने का मौका मिला तो वह फूले नहीं समाए। मेधावी बच्चों ने जागरण की पहल की सराहना की तथा थैंक्स कहने से नहीं चूके। कैरियर से जुड़े तमाम सवाल विशेषज्ञों से पूछे तथा उत्तर प्राप्त कर संतुष्टि जताई। मेधावियों ने कहा कि मेहनत के बाद सम्मान ऐसा माध्यम है जो तरक्की की राह आसान करता है।

मेधावी अर्चिता पांडेय ने कहा कि जागरण के इस कार्यक्रम से काफी खुश हैं। रिजल्ट के बाद मिला सम्मान उत्साह बढ़ाता है। दिव्या श्रीवास्तव कहती हैं कि बुलंदी छूने के लिए पढ़ाई के साथ प्रतिभा दिखाने का मौका मिले और फिर सम्मानित होने का मौका मिले तो इससे बेहतर अवसर कुछ भी नहीं। आगे भी मेहनत की बदौलत सम्मान हासिल करेंगे। सुधीर कुमार गौड़ काफी खुश दिखे। कहा कि ऐसे आयोजन से उत्साह बढ़ता है। आयुष पांडेय ने कैरियर की राह में सम्मान को बेहतरीन मुकाम बताया। कहा बिना इसके निखरने का मौका नहीं मिल सकता। सिताक्षी ने कहा कि सम्मान पाने के लिए परिश्रम की जरूरत होती है। आरिफीन ने प्रतिभा के साथ आगे बढ़ने की बात कही। इरम फातमा ने कहा कि सहज भाव से परीक्षा दी अब सम्मानित होने पर अच्छा लग रहा है। आदिती शुक्ला ने पढ़ाई के बाद मिली सफलता और सम्मानित होने के पल को कैरियर के लिए महत्वपूर्ण बताया। हमना अंसारी ने कहा कि सम्मानित होना गौरव की बात है। विप्लव पटेल ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। राकेश ने इस पहल को सराहनीय बताया। ओम गुप्ता, प्रियांशी चौधरी, रेनू पाल ने कहा कि मन में कुछ करने की ठान लो तो सफलता कदम चूमती हैं। ज्योति ¨सह, भव्या ¨सह, कीर्ति ¨सह, अंजली भारती, आंचल पांडेय, महिमा गुप्ता ने सफलता के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता बताई।

chat bot
आपका साथी