स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच

बस्ती: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ गोपालपुर पर बुधवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:29 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच

बस्ती: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ गोपालपुर पर बुधवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 30 से 80 आयु वर्ग के लोगों के कैल्शियम स्तर की जांच की गई। जांच में 90 फीसद लोगों का कैल्शियम स्तर कम पाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र कुमार वर्मा व बीएमडी टेक्नीशियन रवीन्द्र कुमार गुप्त की देखरेख में बाल विकास परियोजना अधिकारी मिथिलेश बौद्ध, शिक्षक संदेश रंजन, सूर्य किशोर शुक्ल, राजेश कुमार पांडेय, ओम प्रकाश जायसवाल, जमुना पांडेय, शांति देवी, लीलावती के कैल्शियम स्तर की जांच की गई। शिविर में कैल्शियम स्तर सामान्य बनाए जाने के उपाय के साथ ही इसकी कमी से होने वाले रोगों के बारे में भी जानकारियां दी गईं। इस मौके पर डा. सचिन कुमार, डा. प्रदीप कुमार शुक्ल, वीसीपीएम सर्वजीत चौरसिया, एलटी राकेश कुमार चौधरी, वीपीएम विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी