अब पुलिस विभाग में क्यू-मेल से पत्राचार

बस्ती : आवश्यक डाक के आदान प्रदान के लिए पुलिस कर्मियों को भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। शासन ने मा

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 11:08 PM (IST)
अब पुलिस विभाग में क्यू-मेल से पत्राचार

बस्ती : आवश्यक डाक के आदान प्रदान के लिए पुलिस कर्मियों को भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। शासन ने मानव संसाधन प्रबंधन के तहत पुलिस के डाक कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से लगाए गए पुलिस कर्मियों को राहत मिलने वाली है। क्योंकि अब विभाग की पत्राचार प्रणाली क्यू मेल पर चलेगी। इसके तहत सूबे के सभी थानों के सीयूजी मोबाइल को जोड़ दिया गया है।

पुलिस बल को पुलि¨सग के अलावा डाक भेजने, आवश्यक सूचनाएं, दूसरे जनपदों में हुक्म तहरीर गिरफ्तारी भेजने, सम्मन तामिला कराने जैसे कार्य करने पड़ते हैं। यह स्थिति अब बीते दिनों की बात बन जाएगी। क्योंकि इन सभी कार्यों के लिए अब शासन व्यवस्था को हाइटेक करेगा। मैन पावर प्ला¨नग के तहत क्यू मेल का प्रयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से त्वरित सूचना का आदान-प्रदान, अतिरिक्त डाक वाहक, कापी स्टेशनरी की बचत, पेपरलेस कार्य, सूचनाओं के आदान-प्रदान के दौरान गोपनीयता, पुलिस कर्मी की बचत, समय की बचत, त्वरित निस्तारण व आदान-प्रदान, टीए/डीए की बचत, मैनुअल सूचनाएं तैयार करने व लिखने की समस्याओं से निजात मिल जाएगी। पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ¨सह ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में क्यू मेल सुविधा लांच कर दी गई है। इस व्यवस्था के चलते डाक लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त रूप से लगाए गए बल को व्यवस्थित कर उनसे पुलि¨सग का कार्य लिया जा सकेगा। इसे जिले में लागू कर दिया गया है। सभी थानों के सीयूजी मोबाइल क्यू मेल से जोड़े जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी