एडीओ पंचायत ने कसे पेंच, बनी कार्ययाजना

बस्ती: स्थानीय विकासखंड सभागार में ब्लाक के सभी कर्मियों के कार्यो की समीक्षा प्रभारी एडीओ पंचायत आन

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 11:10 PM (IST)
एडीओ पंचायत ने कसे पेंच, बनी कार्ययाजना

बस्ती: स्थानीय विकासखंड सभागार में ब्लाक के सभी कर्मियों के कार्यो की समीक्षा प्रभारी एडीओ पंचायत आनंद सिह ने की। वह कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कभी शिक्षक की भूमिका में तो कभी अभिभावक के रूप में नजर आए। कर्मियों को गावों को स्वच्छ रखने का पाठ पढ़ाया तो नसीहत भी दी कि गावों में न जाने वाले कर्मचारी अपनी आदत में बदलाव लाएं। सभागार में मौजूद सफाई कर्मचारियों के साथ योजना को साझा करते हुए बताया कि गावों की साफ- सफाई करना प्राथमिकता में होनी चाहिए। इसके लिए अब संकुल आधार पर टीम बनाई जाएगी। जिससे एक समय में एक ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गावों व पुरवों में दर्जनों कर्मी टीम के रूप में सफाई का काम करेंगे। चेतावनी दी कि कई कर्मचारी के बारे में सूचना है कि वह अपने तैनाती वाले गावों में सफाई करना तो दूर जाते ही नहीं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। विकासखंड स्तर पर चलाई जा रही इस मुहिम में जो लापरवाही करेगा उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिवकुमार यादव, सुग्रीव भारती, राम भवन, संजय, श्रवण कुमार, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार, राम मिलन, सुधीर, वीरेन्द्र राकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी