जनसम्पर्क अभियान के सफलता की बनी रणनीति

बस्ती: भारतीय जनता पार्टी के हरदी मंडल कीबैठक सरस्वती शिशु मंदिर हरदी में सम्पन्न हुई। इसमें आगामी छ

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 08:03 PM (IST)
जनसम्पर्क अभियान के सफलता की बनी रणनीति

बस्ती: भारतीय जनता पार्टी के हरदी मंडल कीबैठक सरस्वती शिशु मंदिर हरदी में सम्पन्न हुई। इसमें आगामी छब्बीस मई से शुरु हो रहे जनसम्पर्क अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। साथ ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील ने कहा कि छब्बीस मई को मोदी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो रहा

है। ऐसे में इस अभियान के माध्यम से जनता को एक साल उपलब्धियों से

अवगत कराने के साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुक किया जाएगा। जिससे जनता योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेहद सफल रहा। कई नई योजनाओं की शुरुआत होने के साथ जनता के दुख दर्द बाटने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरदी मंडल अध्यक्ष शिव कुमार अग्रहरि ने भरोसा दिलाया कि छब्बीस मई से पंद्रह जून तक चलने वाले जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ अब तक हुए विकास कार्यो से भी अवगत कराया जाएगा।

बैठक में अनूप सिंह, अमर बहादुर सिंह, अजय सिंह, नरेंद्र मौर्य, बजरंगी गुप्ता, राम मूर्ति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी