दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज

बस्ती: भूकंप के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले ने सोमवार और मंगलवार को सरकारी

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 08:58 PM (IST)
दो दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज

बस्ती: भूकंप के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले ने सोमवार और मंगलवार को सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूल-कालेज बंद रखने के आदेश दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि प्राइमरी से लेकर स्नातक तक की कक्षाएं आज नहीं चलेगी। स्कूल एवं कालेज में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी जाएंगे तथा पठन -पाठन को छोड़कर अन्य कार्य करेंगे।

डीएम ने कहा है कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चत करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दे दिये गये हैं। आदेश का उल्लंघन कर जो भी स्कूल कालेज खुले पाए जाएंगे,उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी