असलहा क्रय न करने पर निरस्त होगा लाइसेंस

बस्ती : लाइसेंस लेकर असलहा क्रय न करने वालों के लिए बुरी खबर है। मंडलायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 09:58 PM (IST)
असलहा क्रय न करने पर निरस्त होगा लाइसेंस

बस्ती : लाइसेंस लेकर असलहा क्रय न करने वालों के लिए बुरी खबर है। मंडलायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया है।

शनिवार को मंडलायुक्त ने यह निर्देश कलेक्ट्रेट में निरीक्षण के दौरान दिया। वैसे तो यह वार्षिक निरीक्षण की चल रही पुरानी प्रक्रिया का एक हिस्सा है,लेकिन आयुक्त कलेक्ट्रेट के हरेक कार्यालय में गए और पटल सहायकों से उनके कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

आयुक्त ने पटल सहायकों से बातचीत में कहा प्रतिदिन के कार्य उसी दिन निस्तारित किए जाएं। पत्रावलियों को लटकाने से समस्याएं बढ़ती हैं। निरीक्षण के समय अभिलेखों के रखरखाव पर ध्यान देने को कहा गया है।

मंडलायुक्त संयुक्त कार्यालय, खनन,राजस्व अभिलेखागार,नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र के अलावा अपर जिलाधिकारी कोर्ट में गए और वसूली से लेकर राजस्व से जुड़े अन्य कार्यो के बारे में गहन पूछताछ की। कम वसूली पर जताई नाराजगी : कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त ने सभाकक्ष में जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी के अलावा वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ बैठक कर वसूली और वादों के निस्तारण की समीक्षा की। विविध देयों की वसूली कम पाए जाने पर नाराजगी जताई और इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया है।

वादों के निस्तारण में निर्धारित मानक का पालन करने तथा पुराने लंबित वादों को वरीयताक्रम से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में तहसीलों में आवास की समस्या सामने आई तो आयुक्त ने रुधौली एवं हर्रैया में आवासीय भवन बनाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

सदर तहसील में भी गए आयुक्त :

मण्डलायुक्त ने सदर तहसील का भी निरीक्षण किया। यहां सफाई और फाइलों का रखरखाव सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई और व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है। 122-बी के प्रकरण मानक से कम निस्तारित किए जाने पर असंतोष व्यक्त जताया । इसके लिए 30 नवंबर तक की समय सीमा भी निर्धारित कर दी। तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्र 7 दिन निस्तारित करने और समाधान दिवस में राजस्व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चत कराने को कहा गया है।

आयुक्त के साथ जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह भदौरिया एवं उपजिलाधिकारी राम प्रसाद सहित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी