दम तोड़ रही सार्वजनिक वितरण व्यवस्था

बस्ती : भानपुर तहसील क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का बुरा हाल है। ऐसे में गरीबों के लिए संच

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 11:01 PM (IST)
दम तोड़ रही सार्वजनिक वितरण व्यवस्था

बस्ती : भानपुर तहसील क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का बुरा हाल है। ऐसे में गरीबों के लिए संचालित यह योजना कोटेदारों व अधिकारियों के बीच फंस कर रह गई है।

त्रिस्तरीय जांच प्रणाली लागू करने के बावजूद न तो वितरण व्यवस्था में कोई सुधार आया न ही उपभोक्ताओं को वाजिब कीमतों पर राशन ही मुहैया हो पा रहा है। बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों का राशन भी सही दाम पर नहीं दिया जाता है। यही नहीं राशन में भी कटौती की जाती है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चीनी उन्हें त्योहारों पर भी नहीं मिल पाती है। कोटेदारों की कारगुजारियों की जांच करने का जिम्मा जिन पर है, उनके पास जांच करने की फुर्सत ही नहीं रहती।

सीधे तौर पर विभागीय जिम्मेदार

उपभोक्ताओं का कहना है कि कोटेदारों की कोई शिकायत जांच प्रक्रिया तक नहीं पहुंच पाती है। कार्यवाही को कौन कहे, कोटेदारों द्वारा हर माह मनमाने तरीके से खाद्यान्न, चीनी व मिट्टी के तेल का वितरण किया जाता है। इस रवैये के लिए सीधे तौर पर आपूर्ति विभाग के लोग जिम्मेदार है। नवागत पूर्ति निरीक्षक भी व्यवस्था को सुधारने की कोई पहल अभी तक नहीं कर सके हैं। ऐसे में इन कोटेदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न, मिट्टी के तेल व चीनी का वितरण कराये जाने का निर्देश है। यदि कोटेदार रोस्टर का पालन नही करेंगे या अधिक मूल्य लेने की शिकायत मिलेगी तो उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

- राधेश्याम बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी, भानपुर

chat bot
आपका साथी