रसूलपुर में शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 10:23 PM (IST)
रसूलपुर में शुद्ध पेयजल के लिए हाहाकार

जागरण संवाददाता, बस्ती : विकास खंड साऊंघाट के ग्राम पंचायत रसूलपुर के लगभग सभी इंडिया मार्क हैंडपंप खराब हो गए हैं, जिससे गांव में शुद्ध पेयजल के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। किसी तरह गांव के प्रधान ने कुछ हैंडपंपों की मरम्मत कराकर समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया, लेकिन अब चूंकि रीबोर जल निगम विभाग को करवाना है तो वह एकदम से चुप्पी साधे हुए हैं। गांव में पेयजल को लेकर आक्रोश व्याप्त है, जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है।

गांव के साबित अली के घर के सामने लगा हैंडपंप जब साल भर पहले दूषित जल देना शुरू किया तो ग्राम प्रधान ने पहले तो मरम्मत करवाया, लेकिन जब समस्या की तह में गये तो पता चला कि इसे रीबोर करवाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने ब्लाक पर जलनिगम के कर्मचारियों से मुलाकात की तो सिर्फ कराने का आश्वासन मिला। लेकिन अब तक नहीं ठीक हो पाया। इसी क्रम में संत रविदास मंदिर में लगा इंडिया मार्क हैंडपंप भी धोखा दे दिया है, जिससे एक वर्ग विशेष शुद्ध पेयजल से वंचित है। ग्रामीण कई बार फरियाद लेकर ब्लाक मुख्यालय गए, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला। हद तो तब हो गई, जब दो माह पहले इसी गांव के मदरसा इस्लामिया में लगा हैंडपंप पानी देना बंद कर दिया। इस तरह लगातार बंद होते जा रहे हैंडपंप से जहां शुद्ध पेयजल के लाले पडे़ है, वहीं पूरा गांव जलनिगम की लापरवाही से आजिज आकर अब आंदोलित हो चुका है ।

chat bot
आपका साथी