Yogesh Gupta Murder Case : पुलिस एबीवीपी नेता के खिलाफ तैयार की चार्जशीट, तमंचा पटकने से लगी थी गोली

Yogesh Gupta Murder Case बारादरी के रोहली टोला में हुए योगेश हत्याकांड में पुलिस ने उसके भाई और एबीवीपी नेता कमल गुप्ता के खिलाफ ही चार्जशीट पूरी कर ली है। मामले में पुलिस ने उस पर गैर इरादतन हत्या सहित असलहा छिपाने की धाराएं बढ़ा दी हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 03:42 PM (IST)
Yogesh Gupta Murder Case : पुलिस एबीवीपी नेता के खिलाफ तैयार की चार्जशीट, तमंचा पटकने से लगी थी गोली
Yogesh Gupta Murder Case : पुलिस एबीवीपी नेता के खिलाफ तैयार की चार्जशीट, तमंचा पटकने से लगी थी गोली

बरेली, जेएनएन। Yogesh Gupta Murder Case : बारादरी के रोहली टोला में हुए योगेश हत्याकांड में पुलिस ने उसके भाई और एबीवीपी नेता कमल गुप्ता के खिलाफ ही चार्जशीट पूरी कर ली है। मामले में पुलिस ने उस पर गैर इरादतन हत्या, झूठी सूचना, साक्ष्य छुपाना, निर्दोष व्यापारी को फंसाने सहित हत्या में प्रयुक्त असलहा छिपाने की धाराएं बढ़ा दी हैं।

रोहली टोला में 15 नवंबर को एबीवीपी नेता कमल गुप्ता के भाई योगेश गुप्ता को गोली लग गई थी। तीन दिन बाद ही निजी अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कमल गुप्ता की ओर से मुहल्ले के ही ट्रांसपोर्टर विजय गुप्ता के बेटे अजय गुप्ता उर्फ शैंकी ने गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की तो पूरा केस पलट गया। घटना के दौरान के कई लोगों और एक बच्चे ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी थी। उन्होंने कोर्ट में 164 के बयान और वीडियो रिकार्डिंग में बताया कि योगेश गुप्ता पटाखे जला रहा थे। उसी दौरान कमल गुप्ता तमंचे से फायरिंग कर रहा था। कारतूस तमंचे में फंस गया। तमंचे से कारतूस को निकालने के लिये कमल ने उसे जमीन पर पटककर झटका दिया। इसी दौरान तमंचे से गोली चल गई और योगेश को लग गई।

इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर बारादरी पुलिस ने व्यापारी नेता अजय गुप्ता के पक्ष में 169 की रिपोर्ट कोर्ट में लगाकर उसे रिहा कराया। अब पूरे मामले में कमल गुप्ता कटघरे में है और उसके खिलाफ बारादरी पलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। पुलिस अब कमल के पिता का लाइसेंसी रिवाल्वर की भी निरस्तीकरण की तैयारी शुरू कर दी है।

गैर इरादतन हत्या, साक्ष्य छिपाने और पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में मृतक के भाई कमल गुप्ता को नामजद किया है। उसके खिलाफ चार्जशीट तैयार हो चुकी है। पुलिस ने घर में मौजूद लाइसेंसी शस्त्र भी निरस्तीकरण की तैयारी कर रही है। रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

chat bot
आपका साथी