Unlock-1 Update :बरेली में अन्नदाता की दहलीज पर होगी गेहूं की खरीद Bareilly News

लॉकडाउन और मौसम की मार में गेहूं खरीद इस बार प्रभावित हुई। शासन से मिले लक्ष्य को अब तक 52 फीसद ही पूरा किया जा सका है जबकि खरीद में मात्र 12 दिन शेष हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 05:34 PM (IST)
Unlock-1 Update :बरेली में अन्नदाता की दहलीज पर होगी गेहूं की खरीद Bareilly News
Unlock-1 Update :बरेली में अन्नदाता की दहलीज पर होगी गेहूं की खरीद Bareilly News

बरेली, जेएनएन। Unlock-1 Wheat Purchase : लॉकडाउन और मौसम की मार में गेहूं खरीद इस बार प्रभावित हुई। शासन से मिले लक्ष्य को अब तक 52 फीसद ही पूरा किया जा सका है, जबकि खरीद में मात्र 12 दिन शेष हैं। ऐसे में खाद्य आयुक्त ने मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से लक्ष्य पूरा करने केे निर्देश 

जनपद में इस बार अभी तक पिछले वर्ष से भी कम गेहूं खरीद हुई है। कई राउंड बरसात, ओलावृष्टि आदि से उत्पादन प्रभावित हुआ। इसका असर खरीद पर भी पड़ा। कम खरीद को देखते हुए शासन ने मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से लक्ष्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।

राजस्व खरीद में लगे राजस्व व कृषि विभाग के कर्मचारी 

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि आयुक्त मनीष चौहान ने जिन क्रय केंद्रों पर गेहूं की आवक नहीं हो रही, उनको ग्रामीण अंचल में स्थानांतरित करने व उप केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में राजस्व व कृषि विभाग के अलावा मंडी परिषद के कर्मचारियों को लगाया गया है,

जो किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों में गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करेंगे। बताया कि शासन से मिले 1.61 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष जनपद में अभी 52 प्रतिशत ही खरीद हो पाई है।

 गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए शासन ने मोबाइल क्रय केंद्र खोलने के आदेश दिए हैं, जो गांव-गांव जाकर खरीद प्रक्रिया पूरी करेंगे। - सुनील भारती, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी