Road Accident in Shahjahanpur: ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 16 लोग घायल

कांट थाना क्षेत्र के इकनोरा गांव निवासी अजय वर्मा गांव के ही लोगों के साथ अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मिर्जापुर गंगा स्नान करने जा रहे थे। जलालाबाद क्षेत्र के उवरिया गांव के पास पीछे से ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 12:24 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 02:49 PM (IST)
Road Accident in Shahjahanpur:  ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 16 लोग  घायल
इससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।

 बरेली, जेएनएन।  कांट थाना  क्षेत्र के इकनोरा गांव निवासी अजय वर्मा गांव के ही लोगों के साथ अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मिर्जापुर गंगा स्नान करने जा रहे थे। जलालाबाद क्षेत्र के उवरिया गांव के पास पीछे से ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गया । इससे 16 लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।

कांट थाना क्षेत्र के इकनौरा गांव निवासी वेदपाल के दो बेटे पांच वर्षीय राज व एक वर्षीय प्रिंस का सोमवार को मुंडन था। कार्तिक पूर्णिमा पर  वह गांव के ही अजय कुमार वर्मा के ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिर्जापुर के ढाईघाट पर जा रहे थे। ट्राली में घर के दूसरे लोग भी बैठे थे।  सुबह करीब छह बजे जलालाबाद थाना क्षेत्र के उवरिया गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्राली पलटने से उसमें सवार जमुना, जयपाल, वीरावती, लक्ष्मी देवी, सरोजनी, राजेंद्र, सोनू, रमेश, गीता देवी, कन्यावती, पूजा देवी, राजेश्वरी, ममता समेत 16 लोग घायल हाे गए।

हादसे के बाद वहां से गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पहले जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि हादसा जिस ट्रक से हुआ था। उसकी जानकारी की जा रही है। घायलों की स्थिति अब सामान्य है।

chat bot
आपका साथी