बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने भाजपा नेता को राखी बांध तोहफे में मांगा जनसंख्या कानून, बोली- दो साल पहले मिला था 'तीन तलाक' का तोहफा

Rakshabandhan News बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने रक्षाबंधन पर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की कलाई पर राखी बांध तोहफे में सरकार से मुस्लिम महिलाओं को तोहफे में जनसंख्या कानून देने की मांग की है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 08:43 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 08:43 AM (IST)
बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने भाजपा नेता को राखी बांध तोहफे में मांगा जनसंख्या कानून, बोली- दो साल पहले मिला था 'तीन तलाक' का तोहफा
बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने भाजपा नेता को राखी बांध तोहफे में मांगा जनसंख्या कानून

बरेली, जेएनएन। Rakshabandhan News : बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने रक्षाबंधन पर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की कलाई पर राखी बांध तोहफे में सरकार से मुस्लिम महिलाओं को तोहफे में जनसंख्या कानून देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम समाज की महिलाओं को भाजपा ने दो साल पहले तीन तलाक कानून का तोहफा दिया था। जिससे मुस्लिम महिलाओं को नरकीय जीवन से आजादी मिली। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से जनसंख्या कानून को जल्द लागू कराए जाने की भी मांग की । उनका कहना है कि देश के अच्छे भविष्य के लिए ये कानून वक्त की जरूरत है।

मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्षा फरहत नकवी के आवास पर रविवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर सांसद संतोष गंगवार और भाजपा नेता गुलशन आनंद राखी बंधवाने के लिए पहुंचे थे। मेरा हक फाउंडेशन के बैनर तले रविवार को फरहत नकवी के नेतृत्व में तीन तलाक पीड़ित महिलाएं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मिनी बाइपास स्थित उनके आवास पर इकट्ठा हुई।

सुबह करीब 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, गुलशन आनंद उनके आवास पर पहुंचे। इसके बाद महिलाओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। फरहत नकवी ने कहा कि एक अगस्त को महिला अधिकार दिवस के रूप में भी देखा गया है। दो साल पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजादी कानून बनने के बाद मिली थी। सरकार ने लाखों महिलाओं को बड़ा उपहार दिया।

इस पर तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी राखी भेजी है। उन्होंने रक्षाबंधन पर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की भी मांग की है। तीन तलाक पीड़िताओं ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार ने तीन तलाक पीड़िताओं के लिए कानून बनाकर बड़ा उपहार दिया है। अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की हमें आवश्यकता है। राखी बांधने वालों में अकसीर जहां, जीनत, रूकसाना, निशा खान, रूबीना, गुलनाज आदि महिलाएं शामिल रही।

ब्रह्म कुमारी बहनों ने भी बांधी राखी

भारत सेवा ट्रस्ट पर ब्रह्म कुमारी की बहनों ने पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और भाजपा नेता गुलशन आनंद की कलाई पर राखी बांधी। उनके रक्षा का वचन लिया। 

chat bot
आपका साथी