कहीं झमाझम बारिश, कहीं सूखा

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 09:29 PM (IST)
कहीं झमाझम बारिश, कहीं सूखा

जागरण संवाददाता, बरेली : शहर के आधे हिस्से में झमाझम बारिश और आधे हिस्से में सूखा। यह हाल रहा शनिवार की बारिश का। रुक-रुककर कई बार में करीब सात मिलीमीटर बारिश हुई। लेकिन इस बारिश से राहत मिलने के बजाय उमस भरी गर्मी रही। वहीं तापमान भी कल की अपेक्षा बढ़ा हुआ था।

शनिवार को सुबह से चटक धूप थी। दोपहर बाद अचानक बादल छाने लगे। एक बजे स्टेडियम रोड और राजेंद्र नगर की बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर यह बारिश शाम तक हुई। बारिश के दौरन के धूप भी निकली हुई। यही नहीं शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में बारिश हो रही थी तो शहामतगंज से सिविल लाइन की ओर से सूखा था। इस बारिश से सड़क के गड्ढों में पानी भर गया है। लेकिन गर्मी कम नहीं हुई। बारिश के बाद उमस जरूर हो गई। दिनभर हुई छिटपुट बारिश करीब सात मिलीमीटर दर्ज की गई। तापमान में सामान्य से एक डिग्री बढ़कर अधिकतम 33.9 रिकार्ड किया गया है। वहीं वातावरण में नमी 94 फीसद रही। मौसम विज्ञानी डा. एचएस कुशवाहा ने बताया कि कुछ इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ऐसी बारिश होती है। उन्होंने बताया कि मानसून के बादल मंडरा रहे हैं और कभी भी झमाझम बारिश हो सकती है।

chat bot
आपका साथी