बरेली के जिला अस्पताल में नहीं आई ड्राप, मरीजों ने किया हंगामा

जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों से आइ ड्राप नहीं है। जिस कारण ओपीडी में आने वाले आंखो के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइ ड्राप का टोटा होने से परेशान मरीजों ने मंगलवार को हंगामा किया। ओपीडी में करीब 1300 मरीज रोजाना आते हैं।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:30 PM (IST)
बरेली के जिला अस्पताल में नहीं आई ड्राप, मरीजों ने किया हंगामा
जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों से आइ ड्राप नहीं है।

 बरेली, जेएनएन।  जिला अस्पताल में पिछले तीन दिनों से आइ ड्राप नहीं है। जिस कारण ओपीडी में आने वाले आंखो के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आइ ड्राप का टोटा होने से परेशान मरीजों ने मंगलवार को हंगामा किया। जिला अस्पताल की ओपीडी से मिले डाटा के अनुसार रोजाना ओपीडी में करीब 1300 से 1400 मरीज आते हैं। इनमें से करीब 100 से 150 मरीजों की आंखों में अलग-अलग समस्या होती है। ऐसे में अगर उन्हें समय पर ड्राप नहीं मिल रहा है तो बिना दवा के ही मायूस होकर लौट रहे हैं। इस संबंध में जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एके गौतम ने बताया कि तीन दिन पहले ही आंखों के ड्राप खत्म हुए हैं। कॉरपोरेशन को इंडेंट बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ड्राप भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी