घबराए इंस्पेक्टर बोले-कप्तान नाराज हो जाएंगे, मेरा तबादला कर देंगे

फतेहगंज पश्चिमी में बाजार बंद होने की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गोविंद सिंह इस कदर घबरा गए।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 12:00 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:00 PM (IST)
घबराए इंस्पेक्टर बोले-कप्तान नाराज हो जाएंगे, मेरा तबादला कर देंगे
घबराए इंस्पेक्टर बोले-कप्तान नाराज हो जाएंगे, मेरा तबादला कर देंगे
जेएनएन, बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में बाजार बंद होने की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गोविंद सिंह इस कदर घबरा गए कि एक व्यापारी नेता को फोन करके अपनी कुर्सी खतरे में बताने लगे। कहा-कि कप्तान नाराज हो जाएंगे मेरा तबादला हो जाएगा। बातचीत में थाना प्रभारी नेता की डीलिंग का राजफाश भी कर गए। कह गए कि चार लाख रुपये नहीं लिए तो वह बाजार बंद करा रहे हैं। बाजार बंद को लेकर थाना प्रभारी गोविंद सिंह व व्यापारी नेता की बातचीत का आडियो वायरल हो गया। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी गोविंद सिंह कह रहे है कि कल्लू डॉन का बहनोई पकड़ा तो चार लाख की पेशकश की। इसके बाद 50 हजार रुपये लेकर आए। मैंने बात नहीं मानी तो इसीलिए बाजार बंद करा रहे हो। व्यापारी नेता बातचीत में कह रहे हैं कि वह बाजार बंद नहीं करा रहे। दूसरा खेमा बाजार बंद करा रहा है। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी कह रहे हैं कि उनके पास इंटेलीजेंस की रिपोर्ट हैं। इसमें दोनों के नाम हैं। करीब नौ मिनट की बातचीत में थाना प्रभारी गोविंद सिंह व्यापारी नेता से बाजार बंद को फ्लॉप कराने को कह रहे हैं। इतना ही नहीं बार-बार नेता को दुहाई दे रहे हैं कि अगर वह बाजार बंद के विरोध में हैं तो उसे फ्लॉप कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान नाराज हो जाएंगे। तबादला कर देंगे। बातचीत में थाना प्रभारी गोविंद सिंह की घबराहट साफ नजर आ रही है। करीब नौ मिनट तक वह खुद को पाक साफ साबित कर रहे। जबकि नेता बार-बार कह रहे हैं कि बाजार बंद कराने के पीछे वह नहीं हैं। व्यापार मंडल का दूसरा धड़ा बाजार बंद करा रहा है। लेकिन थाना प्रभारी मानने को तैयार नहीं। वह कह रहे हैं कि अगर व्यापारी तुम्हारी बात नहीं मान रहे तो अध्यक्ष पद से इस्तीफा दो। करीब एक महीने पहले एक स्मैक तस्कर को पकड़ा था। व्यापारी नेता ने उसे छुड़ाने के लिए चार लाख की पेशकश की थी। मैंने रुपये नहीं लिए। इसके बाद 50 हजार रुपये महीना देने की बात कही। वह भी नहीं लिए। इसलिए ये लोग बाजार बंद कराकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। -गोविंद सिंह, थाना प्रभारी, फतेहगंज पश्चिमी।
chat bot
आपका साथी