शहर की सड़कों पर आज संभलकर न‍िकलें, इन रास्तों पर हो सकते हैं परेशान Bareilly News

कोई भी भारी वाहन रामगंगा तिराहे से चौपुला की तरफ नहीं जाएगा। लखनऊ से दिल्ली मेरठ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 03:06 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 03:06 PM (IST)
शहर की सड़कों पर आज संभलकर न‍िकलें, इन रास्तों पर हो सकते हैं परेशान Bareilly News
शहर की सड़कों पर आज संभलकर न‍िकलें, इन रास्तों पर हो सकते हैं परेशान Bareilly News

बरेली, जेएनएन : मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक विभाग ने तैयारी पूरी कर रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे से रामगंगा तिराहा, सेटेलाइट चौराहा, चौकी चौराहा, दूल्हा मियां की मजार, मिनी बाईपास तिराहा, सिटी सब्जीमंडी, बाकरगंज क्रासिंग, चौपुला पुल, डेलापीर तिराहा, इज्जतनगर स्टेशन तिराहा, श्यामगंज चौराहा, सत्यप्रकाश पार्क, बजरंग ढाबा, इंवर्टिस जीरो प्वाइंट, नरियावल, आठवीं वाहिनी पीएसी नहर के पास डायवर्जन रहेगा।

बदायूं जाने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहा बुखारा मोड़ से फरीदपुर होते हुए जाएंगे। कोई भी भारी वाहन रामगंगा तिराहे से चौपुला की तरफ नहीं जाएगा। लखनऊ से दिल्ली, मेरठ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे। दिल्ली व मेरठ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा, बड़ा बाईपास से फरीदपुर होकर जाएंगे। पीलीभीत व नैनीताल से लखनऊ की जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास फरीदपुर होते हुए जाएंगे। पीलीभीत बीसलपुर से बरेली की ओर से आने वाले भारी वाहन को बदायूं की तरफ जाएंगे वह फरीदपुर से बुखारा मोड़ से रामगंगा होते हुए निकलेंगे। तथा वापसी का यही मार्ग होगा।

chat bot
आपका साथी