Measles in Bareilly : बरेली में डेढ़ साल के बच्चे में मिले मिजल्स के लक्षण, जांच के लिए भेजे सैंपल

Measles in Bareilly जिन लोगों के घरों में छोटे बच्चे हैं यह खबर उनके लिए खास है। डेंगू और मलेरिया के साथ संक्रामक रोगों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती डेढ़ साल के बच्चे में मिजल्स के लक्षण मिले हैं

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 09:58 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 09:58 AM (IST)
Measles in Bareilly : बरेली में डेढ़ साल के बच्चे में मिले मिजल्स के लक्षण, जांच के लिए भेजे सैंपल
Measles in Bareilly : बरेली में डेढ़ साल के बच्चे में मिले मिजल्स के लक्षण, जांच के लिए भेजे सैंपल

बरेली, जेएनएन। Measles in Bareilly : जिन लोगों के घरों में छोटे बच्चे हैं यह खबर उनके लिए खास है। डेंगू और मलेरिया के साथ अन्य संक्रामक रोगों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। बुधवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती एक डेढ़ साल के बच्चे में मिजल्स के लक्षण मिले हैं, डाक्टर ने बच्चे का सैंपल जांच के लिए हायर सेंटर भेजा है।

बच्चे की हालत गंभीर

नवाबगंज के देवरनिया जागीर निवासी गंगेश कुमार से डेढ़ साल के बच्चे यश को बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। उसने निजी डाक्टर से बच्चे का इलाज शुरू कराया। लेकिन बुधवार को सुबह करीब दस बजे जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टर ने बच्चे की जांच की तो बच्चे में मिजल्स के लक्षण मिले। आइडीएसपी को सूचना दी और बच्चे का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया।

कैसे होता है मिजल्स :

मीजल्स एक प्रकार का वायरल इंफेक्शन है। इसमें पहले बुखार आता है, इसके बाद चेहरे पर दाने उभर आते हैं। जिनका आकार धीरे-धीरे बढ़ जाता है। फिर पूरे शरीर में फैल जाता है, समय पर डाक्टर का परामर्श न लेने पर मरीज ब्रोन्को निमोनिया से ग्रसित हो जाता है जो कि जो जानलेवा हो सकता है।

ये लक्षण होने पर फौरन करें संपर्क

- ठंड लगने के साथ तेज बुखार आना

- नाक से पानी आना

- आंखे लाल होना

- मुंह के अंदर छोटे छाले और सफेद धब्बे होना

- चेहरे और शरीर पर लाल रंग के छोटे दाने होना

बच्चे की हालत गंभीर है, जांच में मिजल्स के लक्षण होने पर आइडीएसपी को सूचना दी गई है। वहीं सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। डॉ. करमेंद्र, इंचार्ज, जिला अस्पताल बच्चा वार्ड

chat bot
आपका साथी