धर्म परिवर्तन करने के लिए दंपती पर इस तरह से दवाब डाल रही समाजसेविका Bareilly News

करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अंतर धार्मिक विवाह कर साथ रह रहे पति व पत्नी एक समाजसेविका और अपने परिजनों से परेशान हैं। दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 01:12 PM (IST)
धर्म परिवर्तन करने के लिए दंपती पर इस तरह से दवाब डाल रही समाजसेविका Bareilly News
धर्म परिवर्तन करने के लिए दंपती पर इस तरह से दवाब डाल रही समाजसेविका Bareilly News

जेएनएन, बरेली : करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अंतर धार्मिक विवाह कर साथ रह रहे पति व पत्नी एक समाजसेविका और अपने परिजनों से परेशान हैं। दोनों एसएसपी कार्यालय पहुंचे। समाजसेविका व परिजनों पर धर्म परिवर्तन कराने व जबरन मीट खिलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। सुनवाई कर रहे एसपी ट्रैफिक ने सीओ तृतीय जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

बारादरी निवासी वैष्णवी व उसके पति आरिफ खान ने बताया कि वे दोनों खुशी से साथ रह रहे हैं। लेकिन शहर की एक समाजसेविका वैष्णवी पर दबाव बना रही है कि वह अब अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम रीति रिवाज माने, मीट आदि का सेवन करे। उसने परिजनों को भड़का कर कई बार उसे जबरन मीट खिलाने का प्रयास किया है।

वैष्णवी ने बताया कि समाजसेविका व परिजन उन दोनों को घर से निकालने व किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे चुके हैं। वैष्णवी व उसके पति ने एसएसपी ऑफिस में सुनवाई कर रहे एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी ट्रैफिक ने सीओ तृतीय को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी