दुश्साहस : तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास Bareilly News

पशु तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया। टीम ने पीछा कर वाहन समेत एक आरोपित को पकड़ लिया जबकि अन्य भाग गए।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 05:52 PM (IST)
दुश्साहस : तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास Bareilly News
दुश्साहस : तस्करों ने पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास Bareilly News

जेएनएन, बरेली : पशु तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया। टीम ने पीछा कर वाहन समेत एक आरोपित को पकड़ लिया, जबकि अन्य भाग गए। तस्कर के पास से तमंचा, धारदार हथियार बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।

पुलिस को किया रौंदने का प्रयास 

रविवार रात थाना प्रभारी सुजाउर रहीम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप को रोकने का इशारा चालक को किया तो उसने पुलिस टीम को रौंदने का प्रयास किया। किसी तरह पुलिस टीम ने पिकअप के सामने से हटकर जान बचाई। बाद में पीछा कर टोल प्लाजा के समीप पिकअप को घेराबंदी कर रोक लिया। पुलिस ने पिकअप से एक पशु तस्कर को दबोच लिया, जबकि अन्य भाग गए।

रामपुर ले जाकर बेचते थे गोवंश

तस्कर ने अपना नाम इकराम पुत्र दिलशाद निवासी खानपुरा थाना मूढ़ा पांडे जिला मुरादाबाद बताया। उसके साथी राजा, बाबू, अमीर, भूरा निवासी मुरादाबाद बेसहारा गोवंश चुराकर पिकअप में बेहोशी हालत में डाल लेते थे। फिर रामपुर ले जाकर बेच देते थे। पांचों आरोपित यह काम लंबे समय से कर रहे हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपित के कब्जे से तमंचा, कारतूस व छुरा बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया। पिकअप को सीज कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन से चार गोवंश बरामद हुए हैं, जिन्हें गोशाला भिजवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी