बरेली में दारोगा व बेटे समेत छह पर मुकदमा, पुलिस ने दर्ज की क्रास एफआइआर, जानिए क्या रही वजह

सुभाषनगर के करगैना निवासी दारोगा और उनके बेटे समेत छह के खिलाफ सुभाषनगर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित दारोगा पीलीभीत के सेरामऊ थाने में तैनात है। दारोगा के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पहले वादी पर मुकदमा दर्ज किया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 03:27 PM (IST)
बरेली में दारोगा व बेटे समेत छह पर मुकदमा, पुलिस ने दर्ज की क्रास एफआइआर, जानिए क्या रही वजह
बरेली में दारोगा व बेटे समेत छह पर मुकदमा, पुलिस ने दर्ज की क्रास एफआइआर, जानिए क्या रही वजह

बरेली, जेएनएन।  सुभाषनगर के करगैना निवासी दारोगा और उनके बेटे समेत छह के खिलाफ सुभाषनगर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित दारोगा पीलीभीत के सेरामऊ थाने में तैनात है। दारोगा के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पहले वादी पर मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने अब दारोगा व उसके बेटे समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज किया है। करगैना निवासी केपी सिंह ने बताया कि 29 मार्च को उनके घर के पास रहने वाला शुभम यादव शराब के नशे में अपने ही दोस्तो से झगड़ा कर रहा था। उन्होंने बीच बचाव किया तो उनके परिवार के धीरज यादव, शुभम यादव, अमन बाल्मिकी, अरविंद, अंकित ने उन्हें घेर कर मारपीट की।

आरोप है कि इसके बाद पीलीभीत सेरामऊ में तैनात शुभम के पिता नवाब सिंह यादव का फोन आया और उन्होंने माफी मांगी तो उन्होंने पुलिस को उन्होंने वापस भेज दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही आरोपित घर में घुस आये तोड़फोड़ कर मारपीट की। जिसके बाद दारोगा का फोन आया और जान से मारने की धमकी दी। उल्टा आरोपित दारोगा के बेटे ने उनके खिलाफ ही मुकदमा करा दिया था। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की तो दारोगा व उसके बेटे व अन्य के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने मामल दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी