मुहल्ले में गंदगी, फेसबुक पर शिकायत

जासं, बरेली : गांधीपुरम् फेस-टू में हनुमान मंदिर के पास गंदगी का अंबार है। मुहल्ले के लोग ख्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 02:20 AM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 02:20 AM (IST)
मुहल्ले में गंदगी, फेसबुक पर शिकायत
मुहल्ले में गंदगी, फेसबुक पर शिकायत

जासं, बरेली : गांधीपुरम् फेस-टू में हनुमान मंदिर के पास गंदगी का अंबार है। मुहल्ले के लोग खाली जगहों पर कूड़ा डाल रहे हैं। कोई सफाईकर्मी नहीं आता। नाली भरी हैं, गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। शिकायत के बाद दो कर्मचारी आए। चार जगह से गंदगी निकाली और चलते बने, जबकि यहां नियमित सफाई की जरूरत है। घरों के आगे अब भी पानी भरा है, यहां सफाईकर्मी तैनात किया जाए। मुहल्ले की चांदनी वशिष्ठ ने दैनिक जागरण की फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर गंदगी की ये तस्वीर उजागर की है। स्वच्छता को लेकर जागरण के अभियान बदल के रहेंगे बरेली..सोशल साइट्स के जरिये शहरियों को साफ-सफाई के मुद्दे पर प्रेरित कर रहा है। अभियान को लोगों का समर्थन मिल रहा है, वे न सिर्फ अपने मुहल्ले, कॉलोनी की गंदगी की स्थिति जागरण के फेसबुक पेज पर शेयर कर रहे हैं, बल्कि खुद सफाई कर स्वच्छता की नजीर पेश कर रहे हैं। एक महिला द्वारा अपने मुहल्ले की गंदगी पर की गई ये पोस्ट स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराती है।

chat bot
आपका साथी