शाहजहांपुर में फूटा कोरोना बम, न्यायधिकारी सहित 159 मिले नए संक्रमित केस

Shahjahanpur Coronavirus News Update Today संक्रमण का खतरा जिले में तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिले में बीते चौबीस घंटे में न्यायिक अधिकारी समेत 159 नये संक्रमित मिल चुके है। जिसमे बैंक कर्मचारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग चीनी मिल समेत कई विभागों में कार्यरत कर्मचारी शामिल है

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 06:53 PM (IST)
शाहजहांपुर में फूटा कोरोना बम, न्यायधिकारी सहित 159 मिले नए संक्रमित केस
शाहजहांपुर में फूटा कोरोना बम, न्यायधिकारी सहित 159 मिले नए संक्रमित केस

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Coronavirus News Update Today : संक्रमण का खतरा जिले में तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिले में बीते चौबीस घंटे में न्यायिक अधिकारी समेत 159 नये संक्रमित मिल चुके है। जिसमे बैंक कर्मचारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग, चीनी मिल समेत कई विभागों में कार्यरत कर्मचारी शामिल है जो होम क्वारंटाइन हो गए है। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 21 हजार 65 पहुंच गई है। जबकि दिसंबर माह से अब तक 713 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है।

जिले में 29 दिसंबर से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ना शुरू किया था। जिसमे बीते चार दिनों से संक्रमितों की संख्या हर दिन 100 से अधिक पहुंच रही है। बीते चौबीस घंटे में जिन लोगों ने जांच कराई थी उसमे 159 संक्रमित निकले। डीएम कंपाउंड में रह रही एक न्यायिक अधिकारी व चार अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पाजटिव आई है। इसी तरह डूडा कार्यालय के तीन कर्मचारी भी पाजटिव होने पर होम क्वारंटाइन हो गए है। पुलिस लाइंस में रह रहे एक पुलिसकर्मी, मीरानपुर कटरा की स्टैट बैंक में तैनात दो कर्मचारी, जिला कारागार में एक बंदी, रेलवे कर्मचारी आदि की रिपोर्ट भी पाजटिव आई है। संपर्क में आने वालों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच कराई जा रही है। सीएमओ डा. एसपी गौतम ने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से वैक्सीनेशन समय से कराने की अपील की है।

104 लोग हुए स्वस्थ

दिसंबर माह से मिले संक्रमितों में अब तक 104 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिसमे 12 लोग बीते चौबीस घंटे में स्वस्थ हुए है। जबकि जो होम क्वारंटाइन चल रहे है उनमे ज्यादातर सामान्य लक्षण वाले ही है।

कर्मचारियों पर हावी हो रहा कोरोना संक्रमण

जिले में इस बार कर्मचारियों पर कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा हावी हो रहा है। सरकारी व निजी डाक्टर इस बार करीब 15 संक्रमित निकल चुके है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी 20 से अधिक संक्रमित होने के बाद होम क्वारंटाइन चल रहे है। इसी तरह एसपी समेत 15 पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसके अलावा बैंक व अन्य कार्यालयों में तैनात 50 से अधिक कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके है।

chat bot
आपका साथी