कार क्षतिग्रस्त होने के बाद चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस के आरोपित संजय ने लगाया साजिशन हमले का आरोप Shahjahanpur News

चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग के आरोपित संजय सिंह ने साजिशन जानलेवा हमला किए जाने के आरोप लगाया है। आरोपित ने यह आरोप कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद लगाया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 01:28 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 05:58 PM (IST)
कार क्षतिग्रस्त होने के बाद चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस के आरोपित संजय ने लगाया साजिशन हमले का आरोप Shahjahanpur News
कार क्षतिग्रस्त होने के बाद चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस के आरोपित संजय ने लगाया साजिशन हमले का आरोप Shahjahanpur News

जेएनएन, शाहजहांपुर : चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग के आरोपित संजय सिंह ने साजिशन जानलेवा हमला किए जाने के आरोप लगाया है। संजय सिंह ने बताया कि वह मंगलवार रात तीन दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने तिलहर गया था। वहां से लौटते समय रात करीब 11 बजे रास्ते में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने उनकी कार में साइड से टक्कर मार दी। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

संजय का आरोप है कि उन पर साजिशन जानलेवा हमला कराया गया। हालांकि किसी का नाम नहीं लिया। संजय की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। तिलहर इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि डॉयल 112 से सूचना मिली थी। जांच में कार के डिवाइडर से टकराने की संभावना लग रही है।

जमानत पर छूटा है संजय : संजय सिंह कुछ ही दिनों पहले जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। संजय सिंह की जमानता हाईकोर्ट से मंजूर हुई थी। जिसके बाद सीजेएम  ओमवीर सिंह ने उसकी रिहाई का परवाना जारी किया था। संजय सिंह को मामले में एसआईटी ने 20 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। संजय सिंह के साथ आरोपित छात्रा, विक्रम सिंह, सचिन सेंगर को भी जेल भेजा गया था, जिसके बाद सभी जमानत पर जेल से रिहा हो गए है। 

च‍िन्मयानंद की होनी है रिहाई : छात्रा से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है, जिसके बाद अभी उनकी रिहाई होना है। इस मामले में चिन्मयानंद करीब दो माह से अधिक समय से जेल में बंद है। 

chat bot
आपका साथी