सपा पदाधिकारी एसएसपी से बोले, भाजपा सांसद और विधायक हमारे जीते हुए प्रत्याशियों को दिला रहे धमकी

आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के चुनाव को लेकर जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। मंगलवार को सपाइयों का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलने पहुंचा। सपाइयों ने आरोप लगाया कि भाजपा के सांसद विधायक उनके कार्यकर्ताओं और विजयी बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों को धमकी दे रहे हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 02:55 PM (IST)
सपा पदाधिकारी एसएसपी से बोले, भाजपा सांसद और विधायक हमारे जीते हुए प्रत्याशियों को दिला रहे धमकी
सपा जिलाध्यक्ष समेत कई सपाइयों ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की लगाई गुहार।

बरेली, जेएनएन। आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के चुनाव को लेकर जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। मंगलवार को सपाइयों का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी से मिलने पहुंचा। सपाइयों ने आरोप लगाया कि चुनाव को लेकर भाजपा के सांसद, विधायक व संगठन से जुड़े पदाधिकारी उनके कार्यकर्ताओं और विजयी बीडीसी व जिला पंचायत सदस्यों को धमकी दे रहे हैं। इस पर एसएसपी ने जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्या पार्टी पदाधिकारियों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह साजवाण को बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष के सांसद व विधायकों द्वारा धमकी दी जा रही है।

वह लगातार चुनाव में उनके कार्यकर्ता को वोट व प्रमाण पत्र नहीं देने पर उनके व पूरे परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखवाने की धमकी दे रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य परेशान हैं। एसएसपी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष के साथ महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, अताउर रहमान, गौरव सक्सेना, सत्येन्द्र सिंह यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी