Ramnavmi News : बरेली में रामनवमी पर कन्याओं को कराया भोज, पैर छूकर मांगा आर्शीवाद

Ramnavmi News नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर घर में माता रानी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में नारियल भेंट की भेंट चढ़ाई। इसके बाद घर में कन्याओं को भोग लगाया और उन्हें शृंगार का सामान व दक्षिणा देकर परिवार में सुख समृद्धि के लिए कामना की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:39 AM (IST)
Ramnavmi News : बरेली में रामनवमी पर कन्याओं को कराया भोज, पैर छूकर मांगा आर्शीवाद
Ramnavmi News : बरेली में रामनवमी पर कन्याओं को कराया भोज, पैर छूकर मांगा आर्शीवाद

बरेली, जेएनएन। Bareilly Ramnavmi News : नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर घर में माता रानी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में नारियल भेंट की भेंट चढ़ाई। इसके बाद घर में कन्याओं को भोग लगाया और उन्हें शृंगार का सामान व दक्षिणा देकर परिवार में सुख समृद्धि के लिए कामना की।

नवमी पूजने वाले श्रद्धालुओं ने तड़के उठकर मां के स्वागत और कन्या भोज के लिए तरह-तरह व्यंजन तैयार किए। शुभ मुहूर्त में माता रानी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद कन्याओं को भोग लगाया और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। नवमी के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिरों के बाहर भी श्रद्धालुओं ने कन्याओं व जरूरतमंदों को भोजन कराकर जीवन कृतार्थ किया। शाम को मंदिरों में जाकर श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर मां को प्रसन्न किया। वहीं दूसरी ओर बंगाली समाज के श्रद्धालुओं ने पूष्पांजलि अर्पित कर मां दुर्गा की आराधना की। 

chat bot
आपका साथी