नहीं मिल रही ट्रेनों की पोजीशन, यात्री हलकान

By Edited By: Publish:Thu, 29 May 2014 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 29 May 2014 07:56 PM (IST)
नहीं मिल रही ट्रेनों की पोजीशन, यात्री हलकान

जागरण संवाददाता, बरेली: गोरखधाम एक्सप्रेस हादसे के चार दिन बाद भी ट्रेन संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। पंजाब, जम्मूतवी, बिहार और पश्चिमी बंगाल की ट्रेनें देरी से चल रही है, तो वहीं कई ट्रेनों की पोजीशन रात तक न मिलने से यात्री परेशान थे। दो सौ से अधिक यात्रियों ने तो सफर रद कर दिया।

जंक्शन से लखनऊ, गोरखपुर, पंजाब, जम्मूतवी, पश्चिमी बंगाल और बिहार का सफर करने वाले यात्री गुरुवार को भी ट्रेनों के इंतजार में रात तक परेशान थे। पंजाब के अमृतसर से सहरसा जाने वाली 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस को बुधवार रात 11.23 बजे बरेली आना था। मगर इस ट्रेन की कोई पोजीशन इंक्वायरी को रात तक नहीं मिल रही थी। यही हाल सुबह 05.20 बजे जंक्शन पहुंचने वाली सहरसा से न्यू आदर्श नगर जाने वाली 15209 जनसेवा एक्सप्रेस का है। रेलवे को इसकी भी पोजीशन रात तक नहीं मिल सकी। इसके अलावा 15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस सोलह घंटे, 15904 डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस नौ घंटे, 15211 जननायक एक्सप्रेस आठ घंटे, 14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेनों के इंतजार में रात से परेशान पौने तीन सौ यात्रियों ने शाम तक यात्रा रद कर टिकट वापस किए।

मदद कर वापस लौटे रेलकर्मी

सोमवार को बस्ती-संतकबीरनगर के बीच स्थित चुरेब स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस हादसा होने के बाद राहत के लिए इज्जतनगर रेल मंडल से दो दर्जन अफसर-कर्मचारी भेजे गए थे। यह गुरुवार को वापस लौट आए।

chat bot
आपका साथी