तैयारियां पूरी, बरेली में आज से होगा नामांकन

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जिले में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक प्रत्याशी नामांकन स्थल तक सिर्फ दो वाहनों और दो लोगों के साथ पहुंच पाएंगे। उन्हें अपने वाहन नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर खड़े करने होंगे। किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकार्डिंग होगी। पुलिस अधिकारियों ने नामांकन के लिए दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। इनर और आउटर कार्डन ड्यूटी लगाई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 09:00 PM (IST)
तैयारियां पूरी, बरेली में आज से होगा नामांकन
तैयारियां पूरी, बरेली में आज से होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, बरेली: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जिले में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक प्रत्याशी नामांकन स्थल तक सिर्फ दो वाहनों और दो लोगों के साथ पहुंच पाएंगे। उन्हें अपने वाहन नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर खड़े करने होंगे। किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकार्डिंग होगी। पुलिस अधिकारियों ने नामांकन के लिए दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। इनर और आउटर कार्डन ड्यूटी लगाई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऐसी रहेगी चुनाव की प्रक्रिया

नामांकन शुरू - 21 जनवरी

नामांकन का अंतिम दिन - 28 जनवरी

नामांकन की जांच - 29 जनवरी

नामांकन वापसी - 31 जनवरी

मतदान - 14 फरवरी

मतगणना - 10 मार्च यहां प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन

विस क्षेत्र निर्धारित कक्ष

बहेड़ी - अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/रा) का कोर्ट कक्ष संख्या 16

मीरगंज - न्यायालय चकबंदी अधिकारी कक्ष

भोजीपुरा - न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष संख्या तीन

नवाबगंज - न्यायालय उप संचालक चकबंदी

फरीदपुर - अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) कोर्ट कक्ष संख्या 15

बिथरीचैनपुर - अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) कोर्ट कक्ष संख्या 49

बरेली - नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट कक्ष संख्या 19

कैंट - अपर उप जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष संख्या 14

आंवला - विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कोर्ट कक्ष संख्या 13 यहां बनाए गए हैं ड्यूटी प्वाइंट

- शराब गोदाम के पास डा प्रेमकुमार वाली गली के सामने

- कचहरी के पीछे ट्रेजरी गेट

- न्यायालय का पिछला गेट

- कचहरी तिराहा पूर्व दिशा में पुलिस के पास

- ट्रेजरी रोड कचहरी रोड पर उत्तरी पुलिस आफिस के पिछले गेट के सामने

- कलेक्ट्रेट के मेन गेट (डीएफएमडी)

- जेल रोड तिराहा बैरिकेडिग

- पुलिस आफिस तिराहा बैरिकेडिग

- एसबीआइ मेन ब्रांच बैरिकेडिग

- तहसील गेट के सामने गेट नंबर दो

- सर्किट हाउस चौराहा

- सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बराबर पिछला गेट स्टेशन रोड

- बैरियर एडीएम सिटी के आवास के सामने

- दामोदर पार्क

- बैरियर कचहरी रोड पंजाबी तड़का के सामने

- पार्किंग स्थल शराब गोदाम

- दामोदर स्वरूप पार्क के सामने पार्किंग

- आसपास के भवनों पर वाचर्स के लिए सादे वस्त्रों में ड्यूटी इनर कार्डन ड्यूटी

- एक अपर पुलिस अधीक्षक, एक सीओ, 09 इंस्पेक्टर, 30 दारोगा, 23 मुख्य आरक्षी, 63 आरक्षी, 42 महिला पुलिस कर्मी और दो प्लाटून पीएसी। आउटर कार्डन ड्यूटी

- आउटर कार्डन ड्यूटी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह होंगे और नामांकन स्थल के बाहर ड्यूटी के प्रभारी क्षेत्राधिकारी यातायात वैद्यनाथ प्रसाद होंगे। ड्यूटी में दो सीओ, 06 इंस्पेक्टर, 29 दारोगा, 24 मुख्य आरक्षी, 78 आरक्षी, 30 महिला पुलिस कर्मी और दो प्लाटून पीएसी।

chat bot
आपका साथी