Population Control Law News : निदा खान ने सीएम को लिखा पत्र, बोली- दो से अधिक बच्चों के कारण परेशान होती है मुस्लिम महिलाएं

Population Control Law News विश्व जनसंख्या दिवस पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन किया था। साथ ही आने वाले समय में इसे लेकर कानून बनाने का भी इरादा साफ किया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:56 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:56 AM (IST)
Population Control Law News : निदा खान ने सीएम को लिखा पत्र, बोली- दो से अधिक बच्चों के कारण परेशान होती है मुस्लिम महिलाएं
Population Control Law News : निदा खान ने सीएम को लिखा पत्र

बरेली, जेएनएन। Population Control Law News : विश्व जनसंख्या दिवस पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन किया था। साथ ही आने वाले समय में इसे लेकर कानून बनाने का भी इरादा साफ किया था। मंगलवार को तीन तलाक पीड़िताओं के हक की लड़ाई लड़ने वाली बरेली की निदा खान ने कानून के पक्ष में सीएम को पत्र लिखा। कहाकि जिस तरह वह तीन तलाक बिल के पक्ष में थी, उसी तरह जनसंख्या नियंत्रण कानून का भी समर्थन करेंगी।

पूरे परिचय के साथ लिखा सीएम याेगी आदित्यनाथ काे पत्र

आला हजरत हेल्पिंग सोसयटी की अध्यक्ष निदा खान ने पत्र में अपना पूरा परिचय दिया। बताया कि वह निदा खान दरगाह आला हजरत खानदान की बहूं है। उनका उस परिवार से तीन तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बताया कि वह तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ उनको सहारा देने का प्रयास कर रही हैं। कहा कि उन्होंने अपनी संस्था आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी के जरिए मुस्लिम समाज की महिलाओं से बात की और जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में जानकारी ली।

लिखा- तीन चार बच्चों के साथ गुजारा करना होता है मुश्किल

महिलाओं ने उन्हें बताया कि तीन चार बच्चों के साथ गुजारा करना बहुत मुश्किल होता है। न बच्चों के खाने रहने का इंतजाम होता है, न ही उनकी पढ़ाई हो पाती है। निदा ने कहाकि जनसंख्या नियंत्रण के इस कानून का जमीनी स्तर पर लागू होना चाहिए। उनकी संस्था इंटरनेट मीडिया के अलावा घर घर जाकर भी इस कानून का प्रचार और प्रसार करेगी। कानून बनने के बाद समाज की स्थिति में बदलाव आएगा और इससे हर कोई विकास की ओर आगे बढ़ेगा। कहाकि जागरूकता के साथ अशिक्षित वर्ग के लोगों की मदद के लिए भी वह और उनकी संस्था सहयोग करेगी।

chat bot
आपका साथी