पहले नहीं माना समझौता, अब पुलिस ने दर्ज किया 307 के तहत मुकदमा

पांच दिन पहले सुभाष नगर में बदायूं रोड पर टाइल्स व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 02:31 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 02:31 AM (IST)
पहले नहीं माना समझौता, अब पुलिस ने दर्ज किया 307 के तहत मुकदमा
पहले नहीं माना समझौता, अब पुलिस ने दर्ज किया 307 के तहत मुकदमा

जेएनएन, बरेली : पांच दिन पहले सुभाष नगर में बदायूं रोड पर टाइल्स व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां पुलिस एनसीआर तक दर्ज नहीं कर रही थी वहीं अब जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया। शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने सीओ को जांच सौंप दी।

बीती 15 नवंबर को बदायूं रोड पर स्थित टाइल्स की दुकान पर एक सिपाही और दुकान मालिक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों ही पक्ष घायल हुए थे। मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। तब पुलिस ने समझौता न मानने की बात कही थी। सोमवार को एकाएक पुलिस ने टाइल्स व्यापारी के बेटे के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा सुभाषनगर निवासी अपर्णा पत्‍‌नी गोविंद की तरफ से लिखाया गया। अपर्णा का कहना है कि 15 नवंबर को उसके पति बदायूं रोड पर सामान खरीदने गए थे। वहीं एक शोरूम के मालिक प्रेम गुप्ता, बेटे शिवम उर्फ बिट्टू और सोमिल गुप्ता से गोविंद का विवाद हो गया। आरोप है कि शिवम व उसके दोनों साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। उसके पति को विश्वनाथ पुरम के नरेंद्र, आमेंद्र, तपेश ने पुलिस की मदद से बचाया। वहीं इस शोरूम मालिक की ओर से एसएसपी से शिकायत की गई है कि इस मामले में एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है, इसकी जांच होनी चाहिए। तथ्य

- घटना वाले दिन एनसीआर तक दर्ज नहीं की पुलिस ने,पांच दिन पहले व्यापारी की दुकान में हुई थी मारपीट

chat bot
आपका साथी