मौत के राज बरकरार, पुलिस के पास जवाब नहीं

क्योलड़िया के पहना गांव में हुई प्रेमी युगल की मौत राज ही बनकर रह गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 10:22 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 11:57 AM (IST)
मौत के राज बरकरार, पुलिस के पास जवाब नहीं
मौत के राज बरकरार, पुलिस के पास जवाब नहीं

बरेली: क्योलड़िया के पहना गांव में हुई प्रेमी युगल की मौत राज ही बनकर रह गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती को गला घोटकर मारा गया है जबकि युवक ने फांसी लगाई हैं, हैंगिंग आया है। दुष्कर्म की घटना की सच्चाई जानने के लिए स्लाइड बना ली गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की बाद में उसने खुद भी फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। बावजूद इसके तमाम सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस के पास नहीं है।

पहना गांव निवासी मोहनलाल की बेटी माधुरी व केसरी के बेटे सुनील की लाश गांव के बाहर एक खेत में मिली थी। सुनील की लाश पेड़ से लटकी मिली वहीं पास में माधुरी का शव जमीन पर पड़ा था। दोनों के परिजन एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। चूंकि माधुरी की शादी पिछले महीने ही हुई थी। वह पहली विदा में घर आई थी। यह पता चलते ही सुनील भी दिल्ली से यहां आ गया। संभवत: माधुरी ने उसे भूल जाने को कहा हो और सुनील ने मना किया हो। इसी आवेश में सुनील ने माधुरी की गला दबाकर हत्या कर दी फिर खुद फांसी पर लटक गया। पुलिस का कहना है फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी। हो सकता है जांच में और कुछ नए तथ्य सामने आएं। चप्पलें और क्लिप दूसरी जगह क्यों मिलें

सवाल यह है कि अगर सुनील ने ही माधुरी की हत्या की है तो माधुरी की चप्पलें और क्लिप घटना स्थल से 400 मीटर दूरी पर क्यों मिले। किसका था अंगोछा

सुनील का शव जिस अंगोछे से पेड़ से टंगा था उसे परिजनों ने पहचानने से इनकार कर दिया। सुनील के घरवालों का कहना था कि अंगोछा सुनीला का नहीं है। वहीं लड़की के परिजनों ने भी कह दिया कि अंगोछा उनका नहीं है। सवाल यह है कि आखिर अंगोछा किसका था। वर्जन-

प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। फिर भी जांच की जाएगी। - प्रीतम पाल, सीओ नवाबगंज अंत्येष्टि के लिए छोड़ा पिता व भाई को फिर ले आए थाने

क्योलड़िया थाना पुलिस ने घटना के बाद से ही लड़की के पिता व लड़के के भाई समेत कुछ परिजनों को हिरासत में ले रखा है। पुलिस न तो उन्हें जेल भेज रही है न मुकदमा दर्ज कर रही है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे। चिताओं को आग देने के लिए पुलिस ने लड़की के पिता और लड़के के भाई को छोड़ा था। दाह संस्कार के बाद फिर दोनों को थाने लाया गया।

chat bot
आपका साथी