UP News: आधी रात को एक फोन कॉल, फिर चालक और कार दोनों गायब; पुलिस भी नहीं सुलझा पा रही गुत्थी

रविवार रात एक बजे...। चौधरी तालाब निवासी समर के फोन की घंटी बजी। समर ने नींद में फोन उठाते हुए बात की। फोन करने वाले ने पूछा तुम्हारी गाड़ी कहां है...? समर ने जवाब दिया पड़ोसी लेकर गए हैं। फिर उसने कहा तुम्हारी गाड़ी पकड़ ली गई है पता करो... और फोन काट दिया। समर ने गाड़ी चालक को फोन किया मगर उसका फोन बंद आ रहा था।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Publish:Tue, 16 Apr 2024 08:29 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 08:29 AM (IST)
UP News: आधी रात को एक फोन कॉल, फिर चालक और कार दोनों गायब; पुलिस भी नहीं सुलझा पा रही गुत्थी
आधी रात को एक फोन कॉल, फिर चालक और कार दोनों गायब

जागरण संवाददाता, बरेली। रविवार रात एक बजे...। चौधरी तालाब निवासी समर के फोन की घंटी बजी। समर ने नींद में फोन उठाते हुए बात की। फोन करने वाले ने पूछा तुम्हारी गाड़ी कहां है...? समर ने जवाब दिया पड़ोसी लेकर गए हैं। फिर उसने कहा, तुम्हारी गाड़ी पकड़ ली गई है, पता करो... और फोन काट दिया।

समर ने गाड़ी चालक को फोन किया, मगर उसका फोन बंद आ रहा था। वह रात में ही चालक के घर पहुंचे। पूछा तो स्वजन ने कहा कि जब से गए हैं कुछ पता नहीं। वह सब भी फोन कर रहे हैं, मगर फोन बंद आ रहा है।

सोमवार सुबह गाड़ी मालिक समर और चालक की पत्नी ने किला थाने पहुंचर गुमशुदगी लिखाई। किला के चौधरी तालाब निवासी पुष्पा ने पुलिस को बताया कि उनके पति रूपकिशोर रविवार दोपहर पड़ोसी समर श्रीवास्तव की कार लेकर गए थे। तब से अब तक उनका कोई पता नहीं चला है। फोन भी बंद आ रहा है।

पुष्पा का आरोप है कि डिफेंस कालोनी का एक युवक उन्हें लेने आया था। इसके बाद रूपकिशोर कार से और वह युवक स्कूटी से कहीं गए थे। समर ने बताया कि, रूपकिशोर अक्सर उनकी कार मांग लेते थे।

अज्ञात नंबर से आया फोन

रविवार को भी वह किसी काम से जाने की बात कहकर कार ले गए, मगर उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कार कहां लेकर जा रहे हैं। रात एक बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन उठाते ही काल करने वाले युवक ने पूछा, आपका नाम समर श्रीवास्तव है। हां में जवाब देने पर पूछा, आपकी गाड़ी कहां है?

पड़ोसी रूपकिशोर के ले जाने की जानकारी देने पर कहा कि तुम्हें पता है कि वह गाड़ी लेकर गए हैं। क्या करते हैं? तुम्हारी गाड़ी पकड़ ली गई है। पता करो कहकर फोन काट दिया, तब से वह नंबर भी बंद आ रहा है। किला पुलिस ने रूपकिशोर की गुमशुदगी लिखकर जिस नंबर से काल आई। उसको सर्विलांस पर लगा दिया है।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का किया समर्थन, बोले- पृथक प्रदेश ठीक लेकिन मायावती सत्ता में...

chat bot
आपका साथी