बरेली का लाल फाटक का निर्माण लटकने से लोगों को हो रही परेशानी, रोजाना लग रहा जाम

लालफाटक ओवरब्रिज का निर्माण का लटकना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। वहां वाहनों के निकलने को बनाई गई सर्विस रोड काफी जर्जर हो गई है । इससे राहगीरों की जान खतरे में हैं। वही खराब सर्विस रोड के कारण वहां वाहनों का लंबा जाम लग रहा है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 11:05 AM (IST)
बरेली का लाल फाटक का निर्माण लटकने से लोगों को हो रही परेशानी, रोजाना लग रहा जाम
लालफाटक ओवरब्रिज का निर्माण का लटकना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।

 बरेली, जेएनएन।  लालफाटक ओवरब्रिज का निर्माण का लटकना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। वहां वाहनों के निकलने को बनाई गई सर्विस रोड काफी जर्जर हो गई है, । इससे राहगीरों की जान खतरे में हैं। वही, खराब सर्विस रोड के कारण वहां वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। इसमें लोगों को करीब एक से डेढ़ घंटे तक फंसना पड़ रहा है।

सेतु निगम बदायूं रोड से लालफाटक क्रासिंग के पास तक अपने हिस्से का काम पूरा कर चुका है। दो क्रासिंग और उसके बीच का काम रेलवे को करना है। कुछ समय पहले रेलवे ने काम शुरू कराया, लेकिन कुछ दिन में ही काम रुक गया। बड़े गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं। इन गड्ढों से वहां राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। सेतु निगम ने वहां क्रासिंग पर काम होने के चलते सर्विस रोड बनाई थी। दोनों ओर से सर्विस रोड पूरी बदहाल हो गई है। अस्थायी तौर पर बनाई गई सर्विस रोड पर भारी वाहनों के दौड़ने से कई जगह से टूट गई है। बीच में कई जगह गड्ढे हो गए हैं। किनारे पर मिट्टी धंस गई है। इससे वहां वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ गया है। कई वाहन अब तक वहां पलट भी चुके हैं, जिसमें लोग चोटिल भी हुए हैं। रेलवे का काम शुरू नहीं हो पा रहा है, जिस कारण वहां अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं।

घंटों तक लग रहा जाम, फंस रहे लोग

रेलवे क्रासिंग होने के कारण वहां अक्सर ट्रेनों के आने पर फाटक बंद किया जाता है। इसके साथ ही सर्विस रोड के बदहाल होने से वाहन भी धीरे-धीरे ही निकलते हैं। इस कारण फाटक पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। ऐसे में अक्सर लोगों को जाम में एक घंटे से भी अधिक देर फंसना पड़ता है। रात के समय समस्या बढ़ जाती है। लालफाटक से निकलने वाले हजारों लोग परेशान हैं, लेकिन अधिकारियों को सुनाई नहीं दे रहा है।

क्या कहना है अधिकारियों का 

मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम के देवेंद्र सिंह का कहना है कि सेतु निगम ने लालफाटक पर अपना अधिकतम काम पूरा कर दिया है। बीच के हिस्से में रेलवे का काम नहीं हो पाया है। इधर, कैंट क्षेत्र की ओर भी जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी